सनोर-बदार को 58 करोड़ रुपए स्वीकृत

By: Mar 13th, 2017 12:05 am

पंडोह —  द्रंग विधानसभा क्षेत्र के बदार व सनोर क्षेत्र में सड़कों के निर्माण व रख-रखाव के लिए 58 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। यह बात राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने रविवार को 13 लाख रुपए की लागत से निर्मित थट्टा-पलनीधार सड़क का उद्घाटन करने के बाद पलनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता प्रदान कर रही है ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी पांच सालों के अंदर दं्रग क्षेत्र के सभी गांवों को संपर्क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि थट्टा से पलनीधार सड़क को पांच लाख रुपए की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है। श्री ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र में वर्तमान में देवरी, थट्टा, मैहणी, कुंत, खलड़ा, सोमा, कुकड़ा, जरली, न्यूल-बनौल, धामो, मासड़ तथा हटौण सड़कों को पक्का व चैड़ा किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त एक करोड़ की लागत से शिवा मैहणी लगभग सात करोड़ रुपए की लागत से शिवा घ्राण तथा एक करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से धामो देवरी सड़क को पक्का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 करोड़ रुपए की लागत से ज्वालापुर, पराशर, लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से सनोर, समसोई, दो करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से कोटाधार पनारसा तथा 14 करोड़ रुपे की लागत से ज्वालापुर पराशर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर दं्रग कांग्रेस के अध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर सहित बीआर सकलानी, जोगेंद्र गुलेरिया, निर्जला ठाकुर, कर्म सिंह भाटिया, ज्योति ठाकुर, शेर सिंह, सरला शर्मा, मोहन लाल, चेत राम, चूड़ामणि फतेहराम तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App