सभी बसों में डिस्प्ले होगा ‘1098’

By: Mar 25th, 2017 12:01 am

लोग भी कर सकेंगे चाइल्ड लेबर-बच्चों के शोषण की शिकायत

धर्मशाला- टोल फ्री चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को अब हिमाचल पथ परिवहन निगम सहित सभी प्राइवेट बसों में डिस्प्ले करना होगा। इससे भीख मांगने वालों, चाइल्ड लेबर और शोषित बच्चों की जानकारी आम व्यक्ति चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर में दे सकेंगे।  चाइल्डलाइन कांगड़ा द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कांगड़ा को पत्र द्वारा सूचित किया था कि जिला कांगड़ा की सभी सरकारी निजी एवं स्कूल बसों में हेल्पलाइन नंबर 1098 प्रदर्शित करें। इसके चलते क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है, ताकि बसों में बच्चों द्वारा भीख मांगने वाला या बसों एवं बस अड्डों में कोई लावारिस बच्चा दिखे तो लोग चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही स्कूल बसों में बढ़ रही ओवरलोडिंग के कारण बच्चों को हो रही परेशानी पर भी इस नंबर का इस्तेमाल लोग कर सकते हैं। उधर, इस संबंध में चाइल्डलाइन समन्वयक मनमोहन चौधरी ने बताया कि चाइल्डलाइन एक निःशुल्क राष्ट्रीय चाइल्ड हेल्पलाइन है, जो कि 18 वर्ष के बच्चों को शोषण से बचाने एवं उनकी शिक्षा स्वास्थ्य एवं संरक्षण के लिए समर्पित है। अगर व्यक्ति अपने आसपास कोई बाल मजदूरी, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति, अनाथ बच्चा या कोई यौन शोषण का मामला पाते हैं, तो तुरंत निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 का प्रयोग करें, ताकि बच्चों को शोषण से बचाया जा सकें। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कांगड़ा ने बताया कि सभी सरकारी बसों एवं निजी बसों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित परियोजना का राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1098 प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। इसके लिए एक सर्कुलर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके विभाग की तरफ से चाइल्ड हेल्पलाइन सेवा को पूर्ण सहयोग रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App