सिद्धपीठ बगलामुखी

By: Mar 25th, 2017 12:07 am

मंदिर के भीतर मां बगलामुखी की भव्य मूर्ति व उसके ऊपर चांदी का छतर तथा दोनों कोनों में स्थापित अद्भुत मां सरस्वती व लक्ष्मी की कलात्मक मूर्तियों को देखकर श्रद्धालु नतमस्तक व भाव-विभोर हो जाते हैं…

सिद्धपीठ बगलामुखीहिमाचल में कांगड़ा जिले में बनखंडी की वादियों के बीच बने मंदिर मां बगलामुखी की विशेष महत्ता है। मंदिर की सुंदरता देखते ही बनती है। यह भव्य मंदिर शिवालिक पहाड़ी की तलहटी पर स्थित है। पौराणिक कथानक एवं इतिहास के अनुसार इस प्राचीन मंदिर की उत्पत्ति त्रेतायुग में हुई थी। किंवदंतियों के अनुसार रावण के पुत्र मेघनाथ ने श्रीराम चंद्र से विजय प्राप्त करने के लिए यहां पर घोर तपस्या की थी।  यह भी कहा जाता है कि जब देवता दैत्यों के व्यवधान से तंग आ जाते थे, तो वे अपनी रक्षा के लिए मां बगलामुखी की शरण लिया करते थे। मां के मुख्य भवन के ईद-गिर्द हनुमान व भैरव की विशाल कलात्मक मूर्तियों को देखकर भला कौन अभिभूत नहीं होगा। मंदिर के भीतर मां बगलामुखी की भव्य मूर्ति व उसके ऊपर चांदी का छतर तथा दोनों कोनों में स्थापित अद्भुत मां सरस्वती व लक्ष्मी की कलात्मक मूर्तियों को देखकर श्रद्धालु नतमस्तक व भाव-विभोर हो जाते हैं। भक्तजन यहां बड़ी आस्था के साथ मां की पूजा-अर्चना करते हैं।  मंदिर के अंदर स्थापित शिवलिंग तथा उसके ठीक ऊपर गागर से शिवलिंग पर टपकते निर्मल जल की धारा का  अलौकिक दृश्य देखकर मन श्रद्धा से ओत-प्रोत हो जाता है। यहीं पर शिव के पुत्र गणेश व कार्तिक और मध्य में मां पार्वती तथा वहीं पर शिवजी के अलंकार युक्त नंदी की सफेद संगमरमर की मूर्ति प्रत्येक को अपनी ओर आकर्षित कर देती है। मंदिर के प्रांगण में हवन कुंड है, जहां दूर-दूर से आए श्रद्धालु अपनी मनोकामना और शांति के लिए हवन करवाते हैं। बगलामुखी जयंती पर मंदिर में हवन करवाने का विशेष महत्त्व है, जिससे कष्टों का निवारण होने के साथ-साथ शत्रु भय से भी मुक्ति मिलती है।  नवरात्र में माता बगलामुखी के मंदिर में भक्तों की बहुत भारी भीड़ जुटती है। इन दिनों मंदिर में श्रद्धालु विशेष पूजा-पाठ, हवन, यज्ञ करवाते हैं। लोगों का अटूट विश्वास है कि माता अपने दरबार से किसी को निराश नहीं भेजती हैं। केवल सच्ची श्रद्धा एवं सद्विचार की आवश्यकता है।

 -तुलसी राम डोगरा, पालमपुर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App