सिनेमा के 100 साल

By: Mar 12th, 2017 12:07 am

सिघंम के एक्शन से रोहित को मिली पहचान

सिनेमा के 100 सालरोहित शेट्टी हिंदी फिल्म उद्योग के एक निर्देशक हैं। रोहित निर्देशित प्रमुख फिल्में ‘गोलमाल- गोलमाल, रिटर्न्स, ऑल द बेस्टः फन बिगिन्स, गोलमाल 3, सिंघम और बोल बच्चन हैं। इनकी गिनती बालीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में होती है। रोहित कर्नाटक के मैंगलोर शहर से संबंध रखते हैं। उनके पिता हिंदी और कन्नड फिल्मों के विख्यात फाइट मास्टर एमबी शेट्टी थे, जिन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया था। रोहित को बचपन से ही फिल्मों का शौक रहा है। रोहित का खुद का कहना है कि अभिनय उनके वश की चीज नहीं है। वह शुरू से ही एक निर्देशक बनना चाहते थे। हालांकि वह कुछ फिल्मों मे छोटी-मोटी भूमिकाओं में दिखते रहते हैं।

फिल्म निर्देशन

रोहित शेट्टी ने अपना करियर 17 वर्ष की उम्र में सहायक निर्देशक के रूप में कुकू कोहली की फिल्म ‘फूल और कांटें से शुरू किया। यह फिल्म अजय देवगन की भी पहली फिल्म थी। इसके बाद रोहित ने कुकू के साथ एक और ‘कोहिनूर’ फिल्म पर भी काम किया, लेकिन यह फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी। रोहित ने कुकू के साथ ‘सुहाग, हकीकत और जुल्मी’ फिल्मों में भी काम किया। अनीस बज्मी के साथ रोहित ने ‘प्यार तो होना ही था ’ मेें भी सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। करियर के शुरुआती दौर से अजय देवगन की फिल्मों से जुड़े होने की वजह से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। यही वजह थी कि अजय ने रोहित को अपनी फिल्म राजू चाचा में एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर जोड़ा। रोहित ने एक स्वतंत्र निर्देशक के रूप में अपना करियर 2003 में अजय देवगन और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म जमीन से शुरू किया। जमीन का बॉक्स आफिस पर प्रदर्शन औसत रहा। 2006 में आई हास्य फिल्म ‘गोलमाल’ फन अनलिमिटेड ने रोहित को बालीवुड के सफल निर्देशकों के साथ ला खड़ा किया। इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर बहुत ही अच्छा व्यवसाय किया। यह रोहित के करियर की पहली हिट फिल्म थी। 2008 में रोहित ने अपनी तीसरी फिल्म ‘संडे’ का निर्देशन किया। इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, इरफान खान और आयशा टाकिया मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म भी बॉक्स आफिस पर हिट रही। गोलमाल श्रृंखला की अगली फिल्म गोलमाल रिटर्न्स भी हिट रही। 2009 में रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ऑल द ‘बेस्टः फन बिगिन्स’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। गोलमाल शृंखला की तीसरी फिल्म ‘गोलमाल 3’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई। गोलमाल सीरिज से लोकप्रिय हुए रोहित ने कॉमेडी फिल्मों के बाद 2011 में अजय देवगन को मुख्य अभिनेता के रूप में लेकर एक्शन फिल्म ‘सिंघम’ का निर्देशन किया। यह शेट्टी के करियर की सबसे सफल फिल्म साबित हुई। बालीवुड के 100 करोड़ क्लब में शामिल फिल्मों में से यह भी एक है। ‘सिंघम’ से मिली अपार सफलता के बाद रोहित शेट्टी बालीवुड में एक्शन डायरेक्टर के नाम से मशहूर हो गए। 2012 में रोहित ने एक बार फिर अजय देवगन और अभिषेक बच्चन को लेकर ‘बोल बच्चन’ फिल्म का निर्देशन किया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन बोल बच्चन के आइटम नंबर में दिखाई दिए थे। ‘गोलमाल 3 और सिंघम’ के बाद इस फिल्म ने भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। रोहित शेट्टी एकमात्र ऐसे निर्देशक हैं जिनकी तीन फिल्में ‘गोलमाल 3, सिंघम और बोल बच्चन’ सौ करोड़ क्लब में शामिल हैं। करण जौहर ने रोहित शेट्टी और ‘बोल बच्चन की जमकर तारीफ  करते हुए कहा कि वह इंडस्ट्री में हमारे पास निसंदेह सबसे अधिक मुख्यधारा के व्यक्ति हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App