स्टेडियम में 20 का पानी 40 रुपए में

By: Mar 27th, 2017 12:05 am

धर्मशाला  – भारत-आस्ट्रेलिया के निर्णायक टेस्ट मैच में पिच-मौसम-दर्शकों की संख्या को लेकर बेशक एचपीसीए स्टेडियम खरा साबित हुआ है, लेकिन मैदान के भीतर महंगी चीजों से दर्शक हक्का-बक्का हैं। आलम यह है कि सात रुपए का चाय कप 20 रुपए और पानी की 20 रुपए की बोतल 40 रुपए में बिकने से खेल प्रेमियों की प्यास ही गायब है। दर्शकों को स्टेडियम में भीतर बाहर से कुछ भी ले जाना प्रतिबंधित है। बाहर से खाली हाथ भीतर पहुंच रहा एक-एक दर्शक दिन भर करीब दो से तीन पानी की बोतल खरीदता है। जब स्टाल बिक्रेताओं से इतने अधिक मूल्य के बारे में पूछा जा रहा है, तो उनका सीधा उत्तर है कि हमें कोई एचपीसीए सैलेरी नहीं देता है। हम यहां पैसा कमाने आए हुए हैं। बड़ी बात तो यह है कि इन दुकानदारों ने चाय से लेकर खान-पान की वस्तुएं के बढ़ाए हुए मूल्य बाकायदा रेट लिस्ट बनाकर लगाए हुए हैं। वैसे तो पूरा भारत जागो ग्राहक जागो का नारा अलापता रहता है, लेकिन स्टेडियम में भीतर चल रही इस लूट से लग रहा है कि धर्मशाला स्टेडियम भारत का हिस्सा नहीं है।

पानी की बोतल       20 रुपए

चाय       20 रुपए

बड़ा पाव  60 में दो

वेज सेंडविच          50 रुपए

ग्रिल्ड सेंडविच        100 रुपए

वेज वर्गर  50 रुपए

समोसा     60 में दो

पोपकॉर्न   50 रुपए

स्वीट कॉर्न 50 रुपए

राजमाह चावल        100 रुपए

छोल्ले चावल         100 रुपए

छोल्ले भटूरे            100 रुपए

वेज पंजाबी थाली     150 रुपए

आईस्क्रीम 50 रुपए


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App