स्मार्ट सिटी में लगेंगे स्मार्ट पोल

By: Mar 30th, 2017 12:05 am

धर्मशाला    —  अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस देश के पहले स्मार्ट पोल जुलाई माह में धर्मशाला स्थापित होने शुरू हो जाएंगे।  प्रदेश की पहली स्मार्ट सिटी धर्मशाला में एक ही पोल पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं देने के लिए आधुनिक स्मार्ट पोल लगेंगे। देश में पहली बार लगने वाले सेंसरयुक्त एक ही पोल पर आधा दर्जन के करीब सुविधाएं मिलेंगी। स्मार्ट सिटी में इन खंभों को लगाने के सर्वे का काम शुरू हो गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड इस कार्य को कर रहा है। क्षेत्र  में ऐसे अत्याधिक स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे, जिनसे एक ही खंबे में वाई-फाई, लाइट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और एलईडी लगाई जाएंगी। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में जुलाई माह के बाद आधुनिक पोल लगाने का काम शुरू हो जाएगा। आधुनिक तकनीक से बने यह पोल सेंसरयुक्त होंगे।  यह पोल नई तकनीक के आधार पर तैयार किए जा रहे हैं, जिसके चलते इन पोल में लगने वाले सीसीटीवी कैमरा मूवमेंट के हिसाब से घूम कर चारों तरफ की घटनाओं को कैद कर लेंगे। बिना तारों के मकड़जाल से लगने वाले यह आधुनिक पोल 150 मीटर से अधिक की दूरी को कवर करेंगे।  भारत संचार निगम लिमिटेड़ ने नगर निगम एरिया के करीब 70 फीसदी से अधिक क्षेत्र का सर्वे कर  लिया है। स्मार्ट पोल न केवल लाइट मुहैया करवाएंगे, बल्कि बदलते परिवेश में सुरक्षा कर्मियों से लेकर गाइड का काम भी करेंगे। नगर निगम के उपमहापौर देवेंद्र जग्गी का कहना धर्मशाला को स्मार्ट बनाने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। बीओडी के बैठक के बाद इस दिशा में काम शुरू हो गया है। स्मार्ट पोल से क्षेत्रवासियो को आधुनिक सुविधाएं मिलें, इसलिए इस कार्य को बीएसएनएल के माध्यम से जुलाई माह में शुरू किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App