हाई स्कूल फेल बीजों का जादूगर

By: Mar 17th, 2017 12:05 am

NEWSआदमी के अंदर जुनून हो तो वह कुछ भी कर सकता है। बनारस के किसान जयप्रकाश सिंह ऐसे ही जुनून के मालिक हैं। हाई स्कूल फेल होने के बाद इस शख्स ने खेती को ही कार्यक्षेत्र बनाने के बाद कुछ नया करने की जिद ठान ली। इस जिद में गांव के बुजुर्गों का मार्गदर्शन मिला, जिसकी बदौलत आज वह यूपी ही नहीं देश में ‘बीजों के जादूगर’ बन गए हैं। अब तक इनके हाथों से गेहूं के बीजों की 120 वरायटी के साथ अरहर की 50 वरायटी और धान की 480 वरायटी निकाल चुके हैं। पढ़ाई न सही, खेती में नया करने के जुनून के चलते दो बार राष्ट्रपति के हाथों भी सम्मानित हो चुके जेपी का दावा है कि अगर सरकार किसानों को उन्नतशील बीजों को मुहैया कराने के साथ ईमानदारी से मार्गदर्शन करें तो खेत फिर सोना उगलेंगे। बनारस-इलाहाबाद मार्ग पर स्थित राजातालाब के पास मौजूद गांव टंडिया के जेपी सिंह के पास कृषि विज्ञान में कोई डिग्री नहीं है, लेकिन आज वह अनुभव से किसान कम साइंटिस्ट ज्यादा हो गए हैं। खेतों में कुछ नया करने के जुनून के बारे में वह ईमानदारी से बताते हैं कि हाई स्कूल फेल होने के बाद उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आगे क्या करें। इसको लेकर काफी मंथन के बाद उन्होंने फैसला किया कि खेतों में ही कुछ नया करेंगे। उन्होंने गांव के बुजुर्गों से पूछा कि जब यूनिवर्सिटी नहीं होती थी तो खेती-किसानी के लिए अच्छे बीज को कैसे चुना जाता था। बुजुर्गों ने जो फसल में से अच्छी बीज चुनने के पारंपरिक तरीके के बारे में जानकारी दी, उसके बाद वह इसी काम में जुट गए। बीजों का जादूगर बन गए जेपी सिंह आज यूपी में बीज प्रमाणीकरण बोर्ड में शोध सलाहकार के तौपर पर काम कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App