चुड़ैल से सुरक्षा की गारंटी लें, तभी करेंगे काम

By: Apr 19th, 2017 12:03 am

नादौन में भूत से डरे-सहमे कामगारों ने जिला प्रशासन के समक्ष रखी शर्त

newsनादौन — नादौन में नए बनने वाले मिनी सचिवालय के लिए ढहाए जा रहे पुराने तहसील भवन में मजदूरों ने चुड़ैल के डर से भवन के विवादित स्थल को तोड़ने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इसकी जिम्मेदारी लेता है, तो ही सुरक्षा के बीच काम करेंगे अन्यथा नहीं। हालांकि बाकी भवन को गिराने का काम करने के लिए उन्होंने हामी भर दी है। मजदूरों ने दावा किया कि इससे पहले भी दो बार यहां काम करने वाली लेबर काम छोड़ कर भाग चुकी है, परंतु हमने हिम्मत कर यहां कार्य किया, लेकिन अब उन्हें अपनी जान के ही लाले पड़ गए हैं। गौर हो कि मजदूर अनिल तथा उसके साथियों ने बताया था कि तहसील भवन के एक कमरे को न उखाड़ने के लिए एक चुड़ैल बार-बार दिखाई दे रही है। पिछले रविवार को उस समय हद हो गई जब शाम सात बजे अनिल कुमार काम करते समय वहां गिर पड़ा और उसके हाथ पर लगी चोट पर 17 टांके लगवाने पड़े।  रविवार को यह मजदूर एक तांत्रिक को भी हवन के लिए लाए थे। रविवार को अनिल कुमार को जैसे ही चोट लगी पास में टैक्सी चालक उसे नादौन अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार करवाया गया। इसके बाद तो इन मजदूरों ने चुड़ैल के डर से अपना सामान बांधकर घर जाने की तैयारी कर ली, लेकिन लोगों के समझाने के बाद वे रुक तो गए, लेकिन उन्होंने अब इन चार कमरों को गिराने का काम रोक दिया है। उधर, मंगलवार को घायल अनिल काम छोड़ कर घर चला गया है। इस संबंध में एसडीएम अमित मेहरा ने बताया कि उनके पास अभी ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ वासुदेव ठाकुर ने बताया कि 22 अप्रैल तक इस कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य ठेकेदार को दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं मौका देख चुके हैं तथा मामले की जांच की जा रही है।

कमरा ढहाया तो …

मजदूरों का कहना है कि रात को स्वप्न में भी एक महिला बच्चे सहित आ रही है और कहती है कि इस भवन के चार में से आखिरी एक कमरे को न गिराया जाए। अगर इसे गिराया गया, तो जान-माल का नुकसान होगा। रात के समय जब उस कमरे की तरफ जाते हैं, तो ऐसा महसूस होता है कि कोई वहां पर है, जबकि तीन कमरों में ऐसी कोई हरकत नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App