अंबाला में किसानों तक पहुंचाएं सुविधाएं

By: Apr 21st, 2017 12:02 am

अंबाला— हरियाणा मोनिटरिंग एवं को-आर्डिनेशन विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय अंबाला में एजेंसियों द्वारा गेहूं खरीद कार्यों, लिफ्टिंग व  अन्य व्यवस्थाओं के बारे में बैठक कर समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह व संबंधित विभाग के अधिकारीगण विशेष तौर पर उपस्थित रहे।  गुप्ता ने बैठक के दौरान गेहूं खरीद एजेंसियों हैफेड, एफसीआई व हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा बीते कल तक की गई गेहूं खरीद के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इतना ही नहीं उन्होंने एजेंसियों द्वारा गेहूं खरीद कार्य के बाद उनको पेमेंट समय पर दी जा रही है या नहीं इस बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि यदि जिले की किसी मंडी में जहां पर गेहूं की आवक ज्यादा आई है तो वहां पर ठेकेदारों को निर्देश देकर तुरंत उठान का कार्य करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा गेहूं खरीद कार्य के साथ-साथ लिफ्टिंग, बिजली, पानी व अन्य व्यवस्थाओं का प्रशासन द्वारा समय रहते व्यापक प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में गेहूं उठान के साथ-साथ किसानों को दी जाने वाली पेमेंट में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। बैठक में डीएफएसओ सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि मंडियों में गेहूं की खरीद खाद्य एवं पूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा भंडारण निगम द्वारा की गई है। इसमें से खाद्य एवं पूर्ति विभाग ने 55195 टन, हैफेड ने 128108 टन और हरियाणा भंडारण निगम ने 24304 टन, जबकि मिल मालिकों व डीलरों द्वारा 275 टन गेहूं की खरीद की है। गुप्ता ने अधिकारियों से किसानों को मंडी में फसलों को बेचने के बाद उन्हें समय रहते पेमेंट दी जा रही है, इस बारे में भी जानकारी ली। मार्केट कमेटी सचिव कविता नरवाल ने बताया कि मंडी में गेहूं खरीद कार्य के साथ-साथ अन्य कार्यों को बेहतर तरीके से किया जा रहा है। बैठक में अभिषेक जोरवाल, नगराधीश प्रतिमा चौधरी, सतेंद्र सिवाच, सुभाष चंद्र सिहाग, बराड़ा गिरीश चावला, डीएम विकास देसवाल,सुरेंद्र अरोड़ा, कविता नरवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App