अदालत से बाहर गरजे वकील

By: Apr 22nd, 2017 12:05 am

बिलासपुर, घुमारवीं – लॉ कमीशन ऑफ इंडिया की संस्तुतियों के खिलाफ जिला बिलासपुर बार संघ ने एडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। शुक्रवार को बार काउंसिल ऑफ लॉ के आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल में हिस्सा लेते हुए जिला बिलासपुर के अधिवक्ताओं ने अदालतों का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने लॉ कमीशन के रिपोर्ट की प्रतियां फूंकीं। अधिवक्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। अधिवक्ताओं एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला बार संघ बिलासपुर के प्रधान केके कौशल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने शीघ्र प्रभाव से लॉ कमीशन की संस्तुतियों का वापस नहीं लेती, तो सभी अधिवक्ता देशव्यापी आंदोलन करेंगे, जिसका शुभारंभ दो मई से जेल भरो आंदोलन से किया जाएगा तथा भविष्य में यह आंदोलन और अधिक उग्र होगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ हो रहे अन्याय और बार काउंसिल ऑफ इंडिया की स्वायत्तता  छीनने के इस प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर पीएस रावत, आदित्य मोहन कश्यप, विजय ठाकुर, रजनीश शर्मा, डीएस कटवाल, आरएल शर्मा, रामशरण ठाकुर, भगत सिंह वर्मा व दौलत राम शर्मा  सहित अन्य उपस्थित थे। उधर, घुमारवीं अधिवक्ता संघ की आपातकालीन बैठक बार संघ प्रधान पदम देव गौतम की अध्यक्षता में की गई। बैठक में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर अदालती कार्यों का बहिष्कार किया गया अधिवक्ताओं द्वारा लॉ कमीशन ऑफ  इंडिया द्वारा 266 रिपोर्ट्स अमेंडमेंट तथा एडवोकेट एक्ट संशोधन बिल 2017 जन विरोधी अधिवक्ता विरोधी तथा अलोकतांत्रिक करार दिया अधिवक्ता संघ ने एसडीएम घुमारवीं अनुपम कुमार के माध्यम से केंद्र सरकार व  प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर प्रस्तावित संशोधनों को तत्काल निरस्त करने की मांग की। इस मौके पर वकीलों ने एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया तथा प्रस्तावित संशोधनों की प्रतियां भी जलाई गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App