अपूर्वा मिस-अक्षय बने मिस्टर आरडेंट

By: Apr 24th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर – जवाहरलाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में चल रहे तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव त्वस्क-2017 का समापन हुआ।  सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरे देश के इंजीनियरिंग अंडर ग्रेजुएट्स को मंच प्रदान किया गया। तकनीकी शिक्षा निदेशक राजेश्वर गोयल ने इस उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जिसमें राजीव कुमार एसडीएम सुंदरनगर और संजीव भाटिया डीएसपी सुंदरनगर समारोह के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महात्मा गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कालेज ज्यूरी कैंपस के छात्रों ने भी समारोह में भाग लिया। वस्त्र इंजीनियरिंग के प्र्रवक्ता विवेक शर्मा ने बताया कि उत्सव में श्री आरडेंट और मिस आरडेंट नामक एक प्रतियोगिता भी हुई। फेसबुक पर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की गई और प्रतिभागियों को पसंद, शेयरों और फेसबुक पर टिप्पणियों की संख्या के माध्यम से चुना गया। कई गतिविधियों के बाद अक्षय कुमार और अपूर्वा वर्मा को मिस्टर आरडेंट और मिस आरडेंट के खिताब से नवाजा गयो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App