असल मुद्दा गायब

By: Apr 14th, 2017 12:05 am

( गुरमीत राणा, खुंडियां, कांगड़ा )

हाल ही में धर्मशाला स्टेडियम में मुंबई हीरोज बनाम सांसदों के बीच टीबी मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ पर क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच के लिए टीबी मुक्त भारत के संदर्भ में स्लोगन मांगे गए थे। यह भी कहा गया था कि जिन व्यक्तियों के स्लोगन अच्छे होंगे, वे दूरदर्शन की तरफ से पूरे देश में दिखाए जाएंगे। लेकिन स्टेडियम पहुंचकर ऐसा लगा कि लोग टीबी मुक्त भारत सरीखे किसी सरोकार को लेकर नहीं, बल्कि अपने चहेते हीरोज के दर्शनों को आए थे। जो दर्शक स्लोगन तैयार करके लाए भी थे, उन पर कैमरों ने एक नजर भी न मारी। कैमरे इतने कमजोर थे कि टेलीविजन पर उन्हें पढ़ा भी न गया और दूरदर्शन ने उन्हें पढ़ाने में दिलचस्पी भी नहीं दिखाई। ऐसा लग रहा था, वहां केवल चौक्के-छक्कों का मजा लेने वाले लोगों का ही काम है। इसे अब दूरदर्शन की नाकामी कहें या एचपीसीए की, लेकिन भविष्य में इस तरह के आयोजनों को लेकर गंभीरता दिखानी चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App