इंटरनेशनल एथलेटिक्स में उतरेंगी हिमाचली बेटी

By: Apr 6th, 2017 12:05 am

सोलन की स्पेशल एथलीट कुमारी पूनम पैराचैंपियनशिप के लिए सिलेक्ट

NEWSसोलन — सोलन की कुमारी पूनम का चयन कनाडा में होने वाली अंतरारष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दिव्यांग होने के बावजूद पूनम ने, ऐसा मुकाम हासिल कर लिया, जो शायद ही कोई कर पाता है। हिमाचल प्रदेश पैरा खेल एसोसिएशन के महासचिव एवं कोच ललित ठाकुर ने बताया पूनम ने जयपुर में संपन्न हुई 17वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस प्रतियोगिता में पूनम ने डिस्कस थ्रो और शॉटपुट में सोना जीता। इस तरह उन्हें कनाडा में खेलने का मौका मिलेगा। कुमारी पूनम के पिता हरिकृष्ण वन विभाग में माली के पद पर तैनात थे, लेकिन वर्ष 2002 में उनकी ड्यूटी के दौरान अचानक मृत्यु हो गई थी। इसके बाद परिवार की देखभाल का पूरा जिम्मा कुमारी पूनम की माता उषा देवी के कंधों पर है। हालांकि उनके चाचा सतपाल व बड़ी बहन ज्योति गौतम भी इस परिवार को हर तरह का सहयोग देने के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App