ऊना की बेटी एलआईसी की एमडी

By: Apr 13th, 2017 12:05 am

जखेड़ा गांव की होनहार सुनीता शर्मा ने हासिल किया मुकाम

newsऊना —  हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से संबधित सुनीता शर्मा ने कामयाबी की बुलंदियों को छूते हुए विश्व की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ के शीर्ष पद पर पहुंचने का गौरव हासिल किया है। मूलतः जिला ऊना के जखेड़ा गांव की सुनीता शर्मा ने एलआईसी के अलग-अलग विभागों में 32 साल की सेवा के बाद बतौर प्रबंध निदेशक एलआईसी मुंबई में चार्ज संभाला है। वह 31 मार्च, 2019 को सेवानिवृत्त होंगी तथा बतौर एमडी करीब दो साल का उनका कार्यकाल रहेगा। इससे पहले सुनीता शर्मा पांच नवंबर, 2013 से एलआईसी हाउजिंग फाइनांस लिमिटेड में बतौर एमडी तैनात थी। उन्हें एलआईसी हाउजिंग लिमिटेड का 1989 में गठन के बाद से देश की पहली महिला सीईओ व एमडी होने का गौरव भी प्राप्त है। सुनीता शर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से साईंस में मास्टर्ज डिग्री प्राप्त की है, जबकि उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी दिल्ली में हुई है। सुनीता शर्मा ने कहा कि  एक टीम सदस्य के रूप में  बेस्ट परफार्मेंस देना उनका ध्येय  रहा है। वह ह्यूमन पोटेंशियल में विश्वास करती हैं तथा इसे ही सफलता की कुंजी मानती  है। सुनीता शर्मा के पिता स्वर्गीय पंडित तिलकराज शर्मा व दादा स्वर्गीय नंदलाल शर्मा जखेड़ा के जाने-माने व्यक्तित्व रहे हैं, जबकि माता लज्जावंती देवी मूलतः बसदेहड़ा गांव की है। सुनीता शर्मा का जन्म मार्च, 1959 में हुआ तथा पिता की नौकरी दिल्ली में होने के कारण उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी दिल्ली में ही हुई। 1984 में सुनीता शर्मा ने एलआईसी में बतौर डबलएओ ज्वाइन किया। 1985 में उनकी शादी जिला ऊना के देहलां गांव के अरुण शर्मा के साथ हुई। अरुण शर्मा फिलवक्त गुरुग्राम में हीरो ग्रुप में वाइज-प्रेजिडेंट के पद पर सेवाएं दे रहे हैं, जबकि उनका इकलौता पुत्र आईजीएमसी शिमला में एमडी कर रहा है। सुनीता शर्मा व उनके पति अरुण शर्मा अपने व्यावसायिक जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचने के बावजूद जमीन से जुड़े हैं। दोनों नियमित तौर पर समय मिलते ही अपने पैतृक गांव आते हैं। देहलां गांव व जखेड़ा गांव में सुनीता शर्मा की ससुराल पक्ष व मायका पक्ष दोनों के घर व जमीन है, जिसके चलते वह अपनी माटी के संपर्क में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App