एक हजार जरूरतमंदों को साइकिलें-वाशिंग मशीनें

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

ऊना —  उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को समूरकलां में हिमाचल प्रदेश भवन सन्निर्माण एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से लगभग एक हजार पात्रों को वाशिंग मशीनें, इंडक्शन चूल्हे, सोलर लैंप व साइकिलें वितरित कीं। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले सवा चार सालों के दौरान प्रदेश के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित किया है और समाज के कमजोर वर्ग के लिए प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाएं पूरी मुस्तैदी से क्रियान्वित की जा रही हैं। भवन एवं अन्य सन्निर्माण के अलावा मनरेगा में 90 दिन या इससे अधिक समय काम करने वाले श्रमिकों एवं कामगारों के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। इनमें भवन सन्निर्माण एवं अन्य कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत कामगारों के बच्चों की शिक्षा के लिए दो बच्चों तक एक हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता मुहैया करवा रही है। बच्चों की शादी के लिए मिलने वाली सहायता राशि को सरकार ने 25 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दिया है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अघ्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र धर्माणी, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनाथ शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य सतपाल रायजादा, एसडीएम पृथीपाल सिंह, उपनिदेशक फैक्टरीज एसके धीमान, अधिकारी आरसी कटोच, जितेंद्र बिंद्रा, ऊना ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष हजारी लाल धीमान, रविंद्र फौजी,  कर्ण शर्मा, उर्मिला देवी व सुभद्रा देवी, कामगार कल्याण बोर्ड के निदेशक कामरेड जगत राम व सुरेखा राणा, अविनाश कपिला, विजय डोगरा, देवेंद्र वत्स, देशराज गौतम, देशराज मोदगिल, अवतार रैणी, शिव कुमार सैणी, रणवीर राणा, सुमित शर्मा, उर्मिला शर्मा, मेहर चंद, मास्टर सुरेंद्र शर्मा व राजेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App