एसी से कम नहीं नारायण का ऑटो

By: Apr 23rd, 2017 12:05 am

NEWSगर्मी के तपते मौसम में बंगलूर में अगर किसी को नारायण का ऑटो मिल जाए तो वह खुद को खुशकिस्मत समझता है। इस भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए वह अपने ऑटो में पानी, एयर कंडिशन की सुविधा के अलावा प्राकृतिक अनुभव देने के लिए पौधे भी रखते हैं। इतना ही नहीं, नारायण अपने ऑटो में पौधे भी उगाते हैं। उन्होंने अपने ऑटो को गार्डन की तरह बना लिया है। उन्हें इस सबका आइडिया लोगों को बंगलूर के बारे में अच्छी भावना देने की चाहत के चलते आया। वह कहते हैं कि पहले उन्होंने मैजेस्टिक बस स्टॉप पर कैन में पानी सप्लाई करना शुरू किया। सब अच्छा जा रहा था, लेकिन पानी बहुत जल्दी खत्म हो जाता था। इसके अलावा रात में कभी-कभी लोग कैनों को चुरा भी लेते थे। उसके बाद वह कुछ अलग अपने ऑटो में करना चाहते थे। उन्होंने ड्राइवर सीट के पास पंखा रखना शुरू किया और छोटा सा बोर्ड लगाया, जिस पर लिखा, यह एक एसी ऑटो है। लोग उन्हें चिढ़ाकर पूछने लगे कि इसमें क्या खास है? फिर उन्होंने सोचा कि क्यों न ऑटो में ही पेड़ और छोटे पौधे लगाए जाएं, जिससे एसी में भी कुदरती ठंडक का एहसास हो। लोगों को यह आइडिया पसंद आया। पारायण ने बताया कि वह कभी स्मोकिंग करता थे। पौधे रखना शुरू करने के बाद उन्होंने फैसला किया कि वह स्मोकिंग छोड़ देंगे। वह ऐसा करने में कामयाब भी रहे। जो पैसा वह कभी सिगरेट खरीदने में खर्च करते थे, आज पौधे खरीदने में करते हैं, जिनसे पर्यावरण में कमाल का बदलाव आ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App