कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

परवाणू —  बीते दिन परवाणू की एक निजी कंपनी में लगी आग ने कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। यदि समय रहते इस आग पर काबू नहीं पाया जाता तो शायउ कर्मचारियों सहित आसपास के भवन भी आग की भेंट चढ़ सकते थे।  कंपनी में आग बुझाने की उचित व्यवस्था न होने की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार परवाणू के सेक्टर-एक में स्थित स्वीट इंडस्ट्री में रविवार की रात को अचानक से आग लग गई थी। यह आग फैक्टरी के स्टोर में लगी थी। स्टोर में कागज होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते पूरी फैक्टरी जल कर राख हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी है, उस दौरान कंपनी में एक दर्जन से अधिक कर्मचारी भी काम कर रहे थे। यदि कर्मचारियों को आग लगने का समय पर पता नहीं चलता तो वह भी इसकी चपेट में आ सकते थे। पता चला है कि कंपनी में आग बुझाने के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। स्टोर व आसपास के क्षेत्र में कहीं पर भी फायर एक्सीटींगशर नहीं थे। यदि आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम होते तो इस घटना को टाला जा सकता था। अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। यदि यह आग आसपास के क्षेत्रों में भी फैल जाती तो नुकसान का आंकड़ा करोड़ों में पहुंच सकता था। कर्मचारियों की जान खतरे में आ सकती थी। इस अग्निकांड में भले ही करोड़ों का नुकसान हुआ हो, लेकिन कई लोगों की जान भी बची है। खास बात यह है कि कंपनी का स्टोर नियमों को ताक पर रख कर बनाया गया था। कंपनी के बाहर खाली जगह को  स्टोर के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।  आग जैसे घटना से निपटने के लिए मौके पर जगह ही नहीं थी। जहां से आग पर काबू पाया जा सके। इस संबंध में जब स्वीट इंडस्ट्री के जनरल मैनेजर से बात करनी चाही तो बार-बार फ ोन करने पर भी उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकीञ नगर परिषद परवाणू के कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा ने बताया कि इस मामले में मौके पर जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App