किसानों का ध्यान रखे कैप्टन सरकार

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब – पंजाब के किसानों के साथ एक ओर मौसम नाइनसाफी कर रहा है तो दूसरी ओर कैप्टन सरकार चुनावी वादे पूरे न कर किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। वर्षा, आंधी, तूफान व आग से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा  और अगर समय रहते इस ओर कोई ध्यान न दिया गया तो पंजाब में किसान आजादी के बाद से अब तक का सबसे बुरा दौर भुगतेगा। भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल और प्रदेश भाजपा सचिव विनीत जोशी ने यह आशंका रूपनगर में एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जताई। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा के सचिव विजय पुरी तथा वरिष्ठ नेता डा. परमिंदर शर्मा भी उपस्थित रहे। भाजपा ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में पंजाब के किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ी। मार्च और अप्रैल के महीने में हुई वर्षा, ओलावृष्टि व तेज हवाओं ने हजारों एकड़ में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है। गेहूं ही नहीं, बल्कि सब्जियों और दूसरी नकदी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है तथा रही सही कसर बेतहाशा गर्मी के कारण शार्ट सर्किट से जगह-जगह लगी आग ने पूरी कर दी है। भाजपा ने कहा कि कर्जमाफी व फसल के नुकसान का पूरा मुआवजा मिलने की आस पर किसानों ने कैप्टन सरकार को वोट देकर सत्ता में लाया था और अब वह कृषि ऋण का भुगतान नहीं कर रहे। किसानों ने अगर 30 अप्रैल से पहले रबी की फसल के लिए लिया गया चार की दर पर कर्ज नहीं चुकाया तो नियमों के मुताबिक किसानों को चार फीसदी की जगह 12 फीसदी की दर से कर्ज वापस करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर तबाह फसलों का आकलन कर जल्द राहत राशि का ऐलान करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App