केयर ऑफ ऑयली स्‍किन

By: Apr 23rd, 2017 12:07 am

केयर ऑफ ऑयली स्‍किनभारती तनेजा  

डायरेक्टर ऑफ एल्पस  ब्यूटी

जब गर्मियों ने अपनी दस्तक दे दी, तो ऑयली स्किन वालों के अच्छे दिन कहीं डूबते से नजर आ रहे हैं, तो क्या करें ऑयली स्किन वाले इस मौसम में। ऐसी त्वचा की तेल ग्रंथियां ज्यादा प्रभावशील होती हैं, जिस कारण त्वचा चमकती रहती है और इसके रोम छिद्र भी अधिक खुले व बढ़े हुए नजर आते हैं। ऐसे में इन पोर्स को बंद करने के लिए दिन में 2-3 बार फेस पर टोनर का इस्तेमाल करें। इससे पसीना कम आएगा। चाहें तो मेकअप करने से पहले मलमल के कपड़े में बर्फ  का टुकड़ा रखकर चेहरे पर मलें। ऐसा करने से भी पोर्स बंद हो जाएंगे। टमाटर ऑयली स्किन पर एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है। रूई में इसके रस को लेकर चेहरे पर हल्के-हल्के मलने से त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकलता है। इसके साथ ही टमाटर का पल्प चेहरे पर मलने से भी पोर्स बंद हो जाते हैं। संतरे के रस को निकाल के फ्रिज में जमा लें। इस क्यूब को अपने चेहरे पर मलें। यह चेहरे की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को रिमूव करता है। चंदन पाउडर, मुल्तानी मिट्टी तथा चुटकी भर हल्दी को नारियल पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें फिर पानी से धो दें। आपकी त्वचा खिल उठेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App