खोखण में बंद हो शराब की दुकान

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  शराब है खराब, यह कर रहा है घर बर्वाद, अब शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर क्यों ठेका खोलने की अनुमति दे रही सरकार। इससे ग्रामीण क्षेत्र भी होगा खराब। नशे से ग्रामीण क्षेत्रों को दूर रखें साहब। इस तरह की कुछ फरियाद लेकर जिला कुल्लू के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत शुरड़ की महिलाएं एसडीसी कुल्लू के दरबार पहुंची। महिलाओं ने खोखण नाले में खोले गए शराब के ठेकों को बंद करने की मांग की है, वहीं महिलाओं ने चेताया है कि शराब ठेके को बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन करने से गुरेज नहीं किया जाएगा। खोखण और परगाणू पंचायत की महिलाओं ने शराब ठेके का विरोध किया है। बीते कुछ दिनों पहले भी महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया था, वहीं मंगलवार को इस मसले को लेकर महिला मंडल और गांव की अन्य महिलाएं एडीसी कुल्लू से मिली। एडीसी कुल्लू से इस मसले को लेकर मिली स्थानीय निवासी सोनम डोलमा, कांता देवी, निर्मला देवी, तारा देवी, देवधर्मा, प्रोमिला, बिमला, कुसुम, कौशल्या, आशा, बिंद्री, अनीता देवी, कांता, साधना, शांति देवी, रुकमणि, राधा और कृष्णा सहित 50 से करीब महिलाओं का कहना है कि शराब ठेके से वहां से चलने-फिरने में महिलाओं और बच्चों को दिक्कतें आ रही हैं। ठेके के आसपास ही शराबी नशे में धुत्त होकर हुडदंग मचाते हैं और तंग करने पर उतारू होते हैं। उन्होंने कहा कि खोखण नाले में नया शराब ठेका खोला गया है। इससे काफी परेशानी आ रही है। महिलाओं ने जिला प्रशासन और सरकार से इस ठेके को बंद करने मांग की है। महिलाओं का कहना है कि बाजार में ठेकों को बंद किया जा रहा और गांव में ठेके को खोला जा रहा है। यह चिंता का विषय है। इससे गांव की युवा पीढ़ी पर भी असर पड़ सकता है। महिलाओं ने इस ठेके को बंद करने की मांग की है। वहीं, शुरड़ पंचायत ने भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर खोखण नाले में खोले गए नए शराब ठेके को बंद करने की प्रशासन से गुहार लगाई है। पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार ठेके खुलने से राह चलते लोगों के लिए कड़ी मशक्त का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा, ग्राम पंचायत शुरड़ ने ठेके तत्काल प्रभाव से बंद करने की गुजारिश की है, वहीं एडीसी कुल्लू राकेश शर्मा ने महिलाओं को  इस मुद्दे पर गंभीरता लाने का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App