गर्मियों में घर को बनाएं कूल

By: Apr 2nd, 2017 12:05 am

गर्मियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल रहता है कि आखिर घर में दिनभर ठंडक कैसे बनी रहे। जिससे ज्यादा खर्च भी न हो और घर में  ठंडक भी रहे। आप गौर करें कि आपके घर का कौन सा हिस्सा ज्यादा हवादार है। कहां से ज्यादा हवा आती है। आप उसी जगह की खिड़कियां खुली रखें। ऐसे में आपके कमरे को नेचुरल वेंटीलेशन मिल जाएगा। सनसेट के बाद आपका कमरा बहुत हवादार हो जाएगा।

खिड़कियां खुली  रखें-

दोपहर के समय नहीं बल्कि सूरज ढलने के बाद खिड़कियां खुली रखें। दोपहर में गर्म हवा के चलते खिड़कियां खुली रखने से सनस्ट्रोक की समस्या हो सकती है।

व्हाइट बेडशीट बिछाएं-

अगर आप अपने घर को वाकई में कूल रखना चाहते हैं, तो यह आइडिया जरूर ट्राई करें। कमरे में हल्के या व्हाइट कलर की बेडशीट बिछाएं। लाइट कलर के बेडशीट हीट एब्जॉर्व नहीं करतीं, ऐसे में यदि सीधी धूप आपके कमरे में आती हो, तब भी आपका कमरा कूल बना रहेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App