चकराणा उपस्वास्थ्य केंद्र को नया भवन

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

घुमारवीं — मुख्य संसदीय सचिव (वन) राजेश धर्माणी ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 10 स्वास्थ्य व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोले अथवा स्तरोन्नत किए गए हैं। वह मंगलवार को ग्राम पंचायत गतवाड़ के चकराणा में 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए गए उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन के शुभारंभ पर बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र चकराणा के भवन बनने से सात गांव के लगभग 2450 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले काफी वर्षों से घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ हर क्षेत्र में विकास में पिछड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खोले गए स्वास्थ्य संस्थानों में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य केंद्र घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में खोले गए हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि उपस्वास्थ्य केंद्र चकराणा में दवाइयों व अन्य स्वास्थ्य सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना आवश्यक है, जिसके लिए प्रयास जारी है। राजेश धर्माणी ने कहा कि गतवाड़ पंचायत क्षेत्र में घर द्वार पर गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए खाद्य आपूर्ति नियंत्रक एवं उपभोक्ता मामले को निर्देश दिए गए थे और अब सुचारू रूप से गैस सिलेंडर चकराणा सहित अन्य गावों को उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की कमी को देखते हुए पहले चरण में 22 स्टोरेज टैंकों का निर्माण किया गया है तथा 70 और स्टोरेज टैंकों का कार्य जारी है। इन टैंकों से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 114 किलोमीटर पाइपें बिछाई जाएंगी और इस सारे कार्य पर 7.34 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App