जब बच्चा निगल ले कोई चीज

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

जब घर में छोटे बच्चे हों, तो बहुत सावधानी रखनी पड़ती है, क्योंकि इन्हें अच्छे-बुरे किसी बात की समझ नहीं होती है। क्योंकि, बच्चे अपने आसपास पड़ी चीजों को तुरंत से मुंह में ले लेते हैं। जिसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ता है। ऐसे में, कोशिश यही होनी चाहिए कि उन चीजों को बच्चे की पहुंच से दूर रखें जैसे कि मटर, मूंगफली या चना आदि। साथ ही, इस बात का भी ख्याल रखें कि जब आपके बच्चे फल आदि खाने लगते हैं, तो उसे देते समय जरूर सावधानी बरतें जिनमें बीज हो। क्योंकि, ज्यादातर बच्चे अपने गले में फलों के बीज को फंसा लेते हैं।

हालांकि, जब कभी इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो तो ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बताते हैं..

यदि आपका बच्चा किसी भी चीज को खासकर फल के बीज को गले में अटका लेता है, तो ऐसे में आप अपने बच्चे को पकड़ कर पीठ पर थोड़ा जोर से 3-4 बार मारें। इससे अटका हुआ बीज निकल सकता है। ऐसा करते हुए इस बात का जरूर ध्यान रखें कि इतना तेज न मारें कि बच्चे को चोट लगे।

मुंह में कुछ फंस जाए तो बच्चे के पेट के ऊपरी भाग को दोनों हाथों से कसकर पकड़ें। उसको झटका देकर ऊपर की ओर उठाएं।

तेज खांसी होना गले में कुछ फंसे होने का संकेत देता है। ऐसे में खांसते रहें जब तक कफ  न बन जाए। ऐसे निगली वस्तु बाहर आ जाएगी।

अगर आपका बच्चा नीला पड़ जाए या सांस लेने की कोई समस्या उसे हो तो ऐसे में आप समझ लें कि उसकी नली में कुछ फंसा हुआ है, ऐसे में तुरंत डाक्टर के पास अपने बच्चे को लेकर जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App