टूरिज्म का कसौली प्रोजेक्ट मंजूर

By: Apr 26th, 2017 12:01 am

एनजीटी ने दिखाई हरी झंडी, पीटरहाफ का विस्तार नहीं होगा

शिमला— नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एचपीटीडीसी को कसौली में होटल रॉस कॉमन के साथ बड़ा होटल निर्माण करने की अनुमति दे दी है। इसमें करीब 46 कमरे तैयार किए जाएंगे। करोड़ों रुपए के इस प्रोजेक्ट में पर्यटकों के आकर्षण के लिए कई योजनाएं तैयार की जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एनजीटी ने हिदायत दी है कि इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले पर्यावरण व प्रदूषण संबंधी जितनी भी औपचारिकताएं हैं, उन्हें पूरा करवाए।  इसी कड़ी में बोर्ड के आला अधिकारी वहां दौरा करने भी जा रहे हैं। इससे पहले कसौली प्रोजेक्ट पर ट्रिब्यूनल ने रोक लगा दी थी, मगर सरकार ने इसे एनजीटी की ही बैंच में चुनौती दी। कसौली में पर्यटकों के लिए यह एक बड़ी सुविधा साबित होगा, जबकि शिमला में होटल पीटरहाफ के विस्तार को फिर से एनजीटी ने नामंजूर कर दिया है।  सूत्रों के मुताबिक एनजीटी ने कहा है कि यह कोर क्षेत्र है, लिहाजा यहां निर्माण या विस्तार की अनुमति नहीं दी जा सकती। पर्यटन निगम की योजना के अनुसार यहां बड़ा कान्फ्रेंस हाल, पूरे होटल की ओवरहालिंग के साथ-साथ अतिरिक्त कमरों का भी निर्माण किया जाना था। इस पर अनुमानित 46 करोड़ की राशि खर्च की जानी थी। बताया जाता है कि बीओडी ने भी इसे अनुमति दे दी थी, मगर अब एचपीटीडीसी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ पाएगा। निगम के आला अधिकारियों के मुताबिक विस्तार योजनाओं में कई स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाने का भी कार्यक्रम था, मगर अब यह योजना सिरे नहीं चढ़ सकेगी।

ब्रांडिंग नहीं करवा पाया निगम

एचपीटीडीसी के राज्य में 59 से भी ज्यादा होटल हैं, मगर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद निगम आज तक अपने बड़े होटलों की ब्रांडिंग ही नहीं कर पाया है, जबकि पर्यटन विशेषज्ञों ने ऐसी कई यूनिट्स को थ्री व फोर स्टार का दर्जा देने के लिए सिफारिशें भी की थीं, मगर ये फाइलों से बाहर नहीं निकल पाईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App