ट्रैकिंग पर चिप्स-बिस्कुट ले जाइए…पर रैपर साथ लाइए

By: Apr 25th, 2017 12:08 am

newsमकलोडगंज  —  प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्थल त्रियूंड में जाने वाले पर्यटकों को  बिस्कुट व चिप्स सहित अन्य प्लास्टिक कचरे को वापस गलू में लाना होगा। इस ट्रैकिंग रूट को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष पहल की गई है। गलू में कचरा प्रबंधन स्टेशन की स्थापना जिला प्रशासन ने सरकारी एवं गैर सरकारी सहयोग से की है। इसका शुभारंभ डीसी सीपी वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा पर्यटन, पुलिस एवं वन विभाग, पंजाब नेशनल बैंक और गैर सरकारी संस्था वेस्ट वारियर्स के सहयोग से स्थापित यह स्टेशन प्लास्टिक एवं अन्य सभी प्रकार के कचरे के बेहतर निष्पादन में कारगर होगा। गलू में स्थापित किया गया कचरा प्रबंधन स्टेशन से अधिक से अधिक कचरे का पुनःचक्रण संभव होगा। गैर सरकारी संस्था वेस्ट वारियर्स कचरा प्रबंधन स्टेशन को चलाएगी। यह संस्था वर्ष 2009 से इस क्षेत्र में स्वच्छता एवं इस प्रकार की अन्य गतिविधियों को संचालित कर रही है। इस स्टेशन को स्थापित करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने दो लाख रुपए का वित्त पोषण किया है।  गलू में अलग प्रकार के कचरे के निष्पादन के लिए इसे विभाजित करने में स्वयंसेवी पर्यटकों की मदद करेंगे। इस अवसर पर पीएनबी के सर्किल प्रमुख सुनील सोनी ने बैंक की ओर से भविष्य में भी इसी प्रकार वित्तीय एवं अन्य सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रशासन के प्रयासों में हरसंभव सहयोग

वेस्ट वारियर्स संस्था संस्थापक जोडी अंडरहिल ने संस्था की ओर स्वच्छता के लिए प्रशासन के प्रयासों में हरसंभव सहयोग की बात कही। इस अवसर पर एसीएफ  सन्नी वर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी जगन ठाकुर, पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल प्रमुख सुनील सोनी एवं सर्किल उप प्रमुख टीसी धीमान, वेस्ट वारियर्स संस्था संस्थापक जोडी अंडरहिल, एडवेंचर एवं टूअर आपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रसपाल सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व वेस्ट   वारियर्स संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App