डीसी से मिला खोदरी माजरी का प्रतिनिधिमंडल

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

नाहन  —  पांवटा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले खोदरी माजरी के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय विधायक किरनेश जंग व जिला परिषद सदस्य संतोष कपूर की अगवाई में मंगलवार को उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने उपायुक्त सिरमौर को बताया कि महिलाओं द्वारा शराब के ठेके का विरोध करने के चलते खोदी माजरी में आज तक ठेका बंद है। उपायुक्त सिरमौर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि ठेके के स्थान को बदल दिया जाएगा और आबकारी एवं कराधान विभाग को पंचायत प्रधान व पंचायत सदस्यों द्वारा तय किए गए स्थान पर ठेका स्थानांतरित किए जाने के आदेश दिए जाएंगे। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि यदि अगले वर्ष दिसंबर, 2017 से पहले पंचायत प्रस्ताव पारित करके भेजेगी तो ठेके की बोली नहीं की जाएगी। पंचायत व प्रतिनिधिमंडल द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि पंचायत द्वारा चयनित स्थान पर इस वर्ष ठेका चलने दिया जाएगा, मगर आगामी वर्ष किसी भी हालत में ठेके की बोली नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर किसान सभा के जिला सचिव गुरविंद्र सिंह, पंचायत प्रधान बलदेव सिंह, मदन चौहान, सुरेंद्र राणा, वार्ड मैंबर गरीब दास, उपप्रधान राकेश कुमार, विजय कुमार, सुनीता देवी, गीता तोमर, मुक्ता, कनको देवी, मंजू देवी, वार्ड सदस्य सविता देवी, ब्रह्म्ी देवी, गीता देवी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

विकेश भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के सह-संयोजक        

पांवटा साहिब- भाजपा आईटी संवाद प्रकोष्ठ जिला सिरमौर के संयोजक प्रकाश ठाकुर ने सिरमौर की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। इसमें पांवटा क्षेत्र से विकेश तोमर को जिला सिरमौर आईटी प्रकोष्ठ का सह-संयोजक नियुक्त किया है। प्रकाश ठाकुर ने बताया कि यह निर्देश तत्त्काल प्रभाव से लागू होंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा आईटी प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। केंद्र सरकार ने अपने छोटे कार्यकाल में ही समाज के सभी वर्ग के लिए योजनाएं शुरू की हैं। गरीब लोगों के उत्थान एवं युवाओं को प्रशिक्षत करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App