डेविएट जालंधर की सिंगापुर में कान्फ्रेंस

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

जालंधर – रिसर्च के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करते हुए डेविएट, जालंधर ने सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी व इनोवेटिव रिसर्च पब्लिकेशन के सहयोग से एनटीयू, सिंगापुर के कैंपस में बहुविभागिए अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस एसटीइएम पीएच-2017 का 22 व 23 अप्रैल को आयोजन किया गया। कान्फ्रेंस में नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर से डा. मोड ने अध्यक्षता की। यहां यह बात विशेषतौर पर उल्लेख करने योग्य है कि नानयांग  टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी सिंगापुर 2016 की रैंकिंग के अनुसार रिसर्च के क्षेत्र में विश्व मेें 13वां एवं एशिया में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली यूनिवर्सिटी है। प्रिंसीपल डा. मनोज कुमार ने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के साथ हमारा कलाब्रेशन रिसर्च के क्षेत्र में हमारी स्वतंत्र व दूरदर्शी सोच को प्रमाणित करता है। कान्फ्रेंस के कन्वीनर डा. सुधीर शर्मा ने कहा कि यह कान्फ्रेंस नौ राष्ट्रों से विभिन्न क्षेत्रों जैसे विज्ञान, तकनीक, मैनेजमेंट व फार्मेंसी के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं व विद्यार्थियों को एक साथ लाने में सफल रही, जिसमें विश्व से लगभग 72 शोधपत्र प्राप्त हुए। डीएवीसीएमसी, नई दिल्ली के प्रधान डा. पूनम सूरी के मार्गदर्शन में हुई इस कान्फ्रेंस के मुख्य वक्ताओं में एनटीयू, सिंगापुर के डा. मोड, गोपी कृष्णा दुर्भाका, सीनियर मेंबर आईएसईई, फेलो ऑफ आईएसईसीई, मैंगन, टीसीएस रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App