डे-एकेडमी के लिए क्रिकेटर सिलेक्ट

By: Apr 21st, 2017 12:04 am

11 खिलाडि़यों की एंट्री, पहले 32 युवा सीख रहे क्रिकेट

धर्मशाला— हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला स्टेडियम में डे अकादमी में चयनित खिलाडि़यों की सूची जारी कर दी है। साथ ही चयनित खिलाडि़यों की रजिस्ट्रेशन 22 अप्रैल को नगर परिषद मैदान कांगड़ा में की जाएगी। एचपीसीए डे अकादमी में इस बार 11 युवाओं का चयन किया गया है और अकादमी में पहले से कोचिंग प्राप्त कर रहे 31 खिलाडि़यों की सूची भी सार्वजनिक की है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि नए चयनित खिलाडि़यों में हार्दिक खन्ना, अर्पित, पंकज, वंश राणा, अरणव मेहरा, आर्यन अग्निहोत्री, अक्षित धीमान, आशु शर्मा, गिरदांश, अंश दत्ता और आर्यन के नाम शामिल है। इससे पहले से ही प्रशिक्षण प्राप्त खिलाडि़यों में अंश अग्रवाल, अनिश कौंडल, आयान शर्मा, आयुष कोठारी, ऋत्विक कुमार, कुश चौधरी, अंशुमन, अर्जुय शर्मा, आदित्य ठाकुर, गितेश चौधरी, प्रणब महाजन, अर्पित शर्मा, देवांशु गिल, प्रत्यक्ष वालिया, कार्तिक शर्मा, राजन कुमार, अनमोल मेहरा, वंशज शर्मा, सचिन कुमार, सक्षम महाजन, आर्यन कुमार, आयुष कुमार, मृत्युंजय शर्मा, भैभव चौधरी, उज्ज्वल चौहान, मिंकू गुप्ता, सार्थक शर्मा, सार्थक डोगरा, ऋषव, अमृतपाल और अशमन के नाम शामिल हैं।

शारदीय इंडोर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष

शिमला — हिमाचल प्रदेश इंडोर क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष पद पर सोलन से एमआर शारदीय को चुना गया। महासचिव पद पर पवन ठाकुर, संयुक्त सचिव पद पर अदित्य शर्मा और आयोजक सचिव पद पर हिमांशु और सोलन से राजेंद्र कुमार को चुना गया है।

नेशनल के लिए रांची निकली टीम

शिमला — सीनियर नेशनल टेनिस क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए प्रदेश की टीम रांची रवाना हो गई है। रांची में नेशनल चैंपियनशिप 21 से 23 अप्रैल तक खेली जाएगी। चैंपियनशिप में सुनील, विनय, प्रवीण, तनुज, राहुल, रमन, विकास, सौरव, गौरव, रुविन, गौरव, अनमोल, अभिषेक, सन्नी और रोशी प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। हिमाचल प्रदेश टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेंद्र शर्मा ने बताया कि रोशन चौहान टीम के कप्तान है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App