दर्दनिवारक दवा से रोक हटी

By: Apr 25th, 2017 12:01 am

डीटीएबी ने लिया फैसला, डेक्स्टोप्रोपोक्सीफिन पर चार साल पहले लगी थी पाबंदी

बीबीएन —  दर्द निवारक दवा डेक्स्टोप्रोपोक्सीफिन की बिक्री पर लगी रोक को ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) ने सशर्त हटा दिया है। बताते चलें कि  केंद्र सरकार ने  इस दवा के इस्तेमाल को मानव जीवन के लिए खतरनाक मानते हुए इसके विनिर्माण, बिक्री व वितरण पर करीब चार साल पूर्व पाबंदी लगा दी थी। अब डीटीएबी ने व्यापक चर्चा व अध्ययन के बाद दवा के विनिर्माण, बिक्री व वितरण पर लगाई गई रोक को सशर्त हटाने का फैसला लिया है। सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार पाबंदी के बाद अब विनिर्माता को इसके लेबल पर प्रमुखता से यह उल्लेख करना होगा कि यह दवा केवल कैंसर संबंधी दर्द के उपचार के लिए है और इसकी डोज प्रति दिन 300 मिलीग्राम से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा विनिर्माता दवा के लेबल के जरिए रजिस्ट्रीकृत चिकित्सा व्यवसायियों को यह सलाह देगा कि वे उक्त दवा और उसकी विनिर्मिताओं को केवल कैंसर संबंधी पीड़ा से ग्रस्त रोगियों के उपयोग के लिए दें या लिखें। यहां उल्लेखनीय है कि डेक्स्टोप्रोपोक्सीफिन के इस्तेमाल पर लगी रोक को हटाने के मसले पर विचार-विमर्श के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा एक समिति का गठन किया गया था। महानिदेशकस्तर के अधिकारी की अध्यक्षता वाली उक्त समिति में कैंसर विशेषज्ञों के समूह को भी शामिल किया गया था, ताकि इस प्रतिबंधित दवा की बिक्री को बहाल करने के फैसले पर सभी पक्षों की राय मिल सके। काबिलेगौर है कि करीब चार साल पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस दवा के उपयोग को हानिकारक बताते हुए और इस दवा के सुरक्षित विकल्प बाजार में उपलब्ध होने का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगा दिया था। यही नहीं, इस दवा के गंभीर दुष्प्रभाव के कारण डेक्सट्रोप्रोपोक्सीफिन को अमरीका के बाजार से वर्ष 2010 में वापस ले लिया गया था। वहीं यूरोपीय औषधी एजेंसी ने भी वर्ष 2009 में इसे समूचे यूरोपीय संघ से हटाने की सिफारिश की थी, लेकिन अब सरकार ने इस दवा पर लगे प्रतिबंध को सर्शत हटा दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App