दिल्ली में सोलन को ई-नाम पुरस्कार

By: Apr 22nd, 2017 12:03 am

newsसोलन —  दिल्ली में आयोजित नागरिक सेवा दिवस के अवसर पर सोलन सब्जी मंडी को ई-नाम (राष्ट्रीय कृषि मंडी) के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उपायुक्त सोलन राकेश कंवर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है। सम्मान ग्रहण समारोह का नई दिल्ली से सीधा प्रसारण किया गया।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा सोलन स्थित फल एवं सब्जी मंडी को आठ मई, 2016 को ई-नाम से जोड़ा गया था। उन्होंने इस दिन सोलन मंडी के ऑनलाइन वेब पोर्टल का शुभारंभ भी किया था। सोलन स्थित सब्जी मंडी ई-नाम से जुड़ने वाली हिमाचल प्रदेश की प्रथम फल एवं सब्जी मंडी है। सोलन सब्जी मंडी में अभी तक ई-नाम के माध्यम से चार करोड़ रुपए का कारोबार किया गया है। सोलन स्थित यह फल एवं सब्जी मंडी विपणन समिति सोलन के अधीन कार्यरत है। एपीएमसी द्वारा यहां किसानों एवं बागबानों को सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। किसानों एवं बागबानों को वर्तमान में सोलन, कंडाघाट, कुनिहार, धर्मपुर, चक्की का मोड़, परवाणू, जगजीतनगर, बनलगी, नालागढ़, रामशहर, अर्की तथा कुनिहार में आधुनिक विपणन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। एपीएमसी द्वारा सोलन में लगभग 6.5 करोड़ रुपए व्यय कर किसानों एवं बागबानों को क्रय-विक्रय की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी संदीप नेगी ने इस अवसर पर इस सम्मान के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।  इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में पुलिस अधीक्षक सोलन अंजुम आरा, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ आशुतोष गर्ग, भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी मुकेश रेपसवाल, नगर परिषद सोलन के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी सहित सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

देशभर की विभूतियों को वेदराम राष्ट्रीय अवार्ड

newsकुल्लू —  भुट्टिको के सभागार में देश भर की विभूतियों को वेदराम राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। इस दौरान ठाकुर वेद राम राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त युनूस कुल्लू उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व बागबानी मंत्री एवं सभा अध्यक्ष  सत्य प्रकाश ठाकुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सिमर सदोष अध्यक्ष पंजाब कला साहित्य अकादमी के अध्यक्ष उपस्थित रहे। इस मौके पर साहित्य, कला, भाषा संस्कृति, सहकारिता, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और बुनकर विद्या में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। बुनकर क्षेत्र के लिए मान चंद ठाकुर भुमतीर, भूपेंद्र सिंह पानीपत, रघुवीर सिंह वुंदेला राजस्थान, सहकारिता क्षेत्र के लिए इंद्र सिंह ठाकुर भुट्टि कालोनी, नत्था राम पूर्व क्षेत्रीय निदेशक एनसीडीसी, सुल्तान सिंह यादव पूर्व उपाध्यक्ष एनसीयूआई दिल्ली, साहित्य क्षेत्र के लिए डा. नलिनी विभा नाजली हमीरपुर, मुकेश राजपुत चंडीगढ़, पुरोहित चंद्रशेखर वेवस लोक साहित्य पुरस्कार हीरा लाल ठाकुर वदाह, लाल चंद प्रार्थी पहाड़ी कला संस्कृति सभ्यता पुरस्कार दोत राम पहाडि़या, ठाकुर मौलू राम जीवत पहाड़ी भाषा संस्कृति पुरस्कार जयदेव किरण शिमला व लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए सुरेश राणा करजां व विद्या सागर शर्मा बंजार को सम्मानित किया गया। भुट्टिको सभा की ओर से प्रदान किए जाने वाले पुरस्कारों की श्रेणी में श्रेष्ठ उद्यमी बुनकर का पुरस्कार महेंद्र सिंह, विशिष्ट शिल्पी का पुरस्कार राजू, जाली गंठाई में श्रेष्ठ पुरस्कार श्याम चंदी, सफल सहकार का पुरस्कार वेली सिंह व फैक्टरी में सफाई व्यवस्था के लिए विमला देवी, राजू व चंद्रामणि को सम्मानित किया गया।  इस दौरान सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि शीघ्र ही भुट्टि का शोरूम स्विट्जरलैंड में खोला जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त युनूस ने कहा कि कुल्लू शाल के नाम पर पावरलमूम शॉल बेचने वालों पर नकेल कसी जाएगी। इस अवसर पर प्रेमलता ठाकुर, ब्रह्म स्वरूप ठाकुर, ठाकुर, महेंद्र सिंह, शैती देवी, मीना ठाकुर, निर्मला देवी, मोहर सिंह, मदन लाल, टिकम राम, किशन ठाकुर, डोला महंत, परस राम चौधरी, जयदेव विद्रोही, सुखदास नैयर, कमला प्रार्थी, योगेश प्राथी, अनुराग प्रार्थी, टीआर कपूर, श्याम चंद, सूरत, उर्मिला सूद, चरण दास व शशि पाल आदि उपस्थित रहे।

बुनकरों के लिए मिसाल सत्य प्रकाश

कुल्लू — सहकारिता के क्षेत्र में बुनकरों के लिए बेहतर कार्य करने को लेकर कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान हासिल कर चुके भूट्टिको के चेयरमैन पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने परिवार को किस तरह से संजोए रखा जाता है, इसका संदेश उन्हें अपने कार्यक्रम के माध्यम से दिया। इसकी सराहना वेदराम जयंती पर देश भर से आए विभूतियों सहित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भी की। वहीं अपने परिवार की तरह सहकारिता से जुड़े बुनकरों के लिए भी बेहतर कार्य कर सत्य प्रकाश ठाकुर मिसाल बने हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App