दिव्यांगों की शिक्षा के लिए बनाएंगे स्पेशल केंद्रीय विवि

By: Apr 25th, 2017 12:04 am

NEWSलखनऊ— देश में दिव्यांगों की शिक्षा के लिए एक स्पेशल केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। यह बात केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कही है। सोमवार को डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में उपस्थित हुए थे। जहां उन्होंने समारोह में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित किया। इस समारोह में 436 छात्रों को डिग्री दी गई और 37 मेधावी छात्रों को 53 मेडल दिए गए। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विश्वविद्यालय में ब्रेल प्रेस खोलने में वह आर्थिक मदद देंगे। उन्होंने कहा दिव्यागों के लिए छात्रवृत्ति के साथ हर शिक्षण संस्थान में इक्वल आपर्च्युनिटी सैल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा समावेशी शिक्षा देने से बड़ा कोई काम नहीं है। इस विश्वविद्यालय में जिस तरह दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ सामान्य विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है, वह अनूठा है। सामान्य विद्यार्थी यहां पर संवेदनशीलता का पाठ पढ़ते हैं और अच्छा इनसान बनने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा जिंदगी जीने की हिम्मत देती है। कार्यक्रम में विभिन्न संकायों व विभागों के मेधावियों को राज्यपाल राम नाईक ने मेडल व डिग्री दी। कार्यक्रम में मंच पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी सिंह भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App