नई रेस्क्यू वैन बचाएगी जिंदगी

By: Apr 25th, 2017 12:01 am

आपदा प्रबंधन के लिए हर जिला के पास होगी अपनी आधुनिक गाड़ी

धर्मशाला – प्रदेश के हर जिला में अब आपदा प्रबंधन को आधुनिक रेस्क्यू वैन उपलब्ध करवाई जा रही है। इस वैन में आधुनिक औजारों के साथ-साथ आधुनिक सिस्टम भी दिया गया है। यह मल्टीपर्पज वैन किसी प्रकार की आपदा के समय प्रयोग में लाई जा सकती है। इस वैन में सिस्टम इतना आधुनिक किया गया है कि इस वैन में एक समय में चार स्ट्रेचर रखने की सुविधा है। इसमें चार स्ट्रेचर एक साथ आपदा के समय प्रयोग में लाए जा सकते हैं। वैन में आपदा प्रबंधन को आधुनिक रेस्क्यू वैन के माध्यम से अब प्रदेश में हर बर्ष सैकड़ों जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। प्रदेश के पहाड़ी एरिया में हर वर्ष विभिन्न प्रकार की आपदाओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें मुख्यतः रूप से बर्फ, बरसात, आग व गाडि़यों का पहाड़ी से गिरना आदि घटनाएं होती रहती हैं। इन सभी आपदाओं के दौरान यह आधुनिक रेस्क्यू वैन रामबाण का कार्य करेगी। इस वैन में आधुनिक कटर, कंकरीट कटर, वाइबे्रटर और ड्रिल मशीन उपलब्ध है। इमारत गिरने के समय भी यही सभी चीजें प्रयोग की जाएंगी। पहाड़ी से गाड़ी नीचे गिरने की आपातकालीन स्थिति में भी यह रेस्क्यू वैन क्रेन का काम भी करेगी। इस आधुनिक वैन में चेन, रस्सी व स्टापर की व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही इसमें मूवएबल फोकस लाइट, हेल्मेट्स, गैंती, बेल्चा, गैस, कटर, कम्युनिकेशन सिस्टम की भी सुविधा प्रदान की गई है। होमगार्ड्स बटालियन धर्मशाला के कमांडेंट विकास सकलानी ने बताया है कि कांगड़ा सहित कई अन्य जिलों के पास आधुनिक रेस्क्यू वैन पहुंच चुकी हैं। इस वैन में कई मॉडर्न तकनीक की सुविधा प्रदान की गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App