नेशनल कबड्डी में हिमाचल को मेडल

By: Apr 18th, 2017 12:05 am

सब-जूनियर गर्ल्स टीम ने जीता कांस्य, सेमीफाइनल में मामूली अंतर से चूकीं

newsहरिपुरधार — तमिलनाडु के  कोयमबटूर में सब-जूनियर नेशनल ओपन कबड्डी चैंपियनशिप में हिमाचल की बेटियों ने तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया है। लड़की वर्ग के मुकाबलों में हरियाणा ने ऑल इंडिया होस्टल साई को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। हिमाचल की टीम प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही। हरियाणा व हिमाचल के बीच खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने हिमाचल पर 20 के मकाबले 18 अंकों से रोमांचक जीत हासिल की। पहले खेले गए चार राउंड के मुकाबलों में हिमाचल की गर्ल्स टीम ने तेलागंना, गुजरात, उत्तर प्रदेश व विदर्भ की टीमों को पराजित करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस नेशनल प्रतियोगिता में हिमाचल के लड़कों की टीम का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। लड़कों की टीम ने चार राउंड में क्रमशः गुजरात, तेलागंना, यूपी व विदर्भ को पराजित किया। पांचवें राउंड में हिमाचल की टीम महाराष्ट्र  से पराजित हो गई।

हाकी टीम र्क्वाटर फाइनल में

शिमला — हिमाचल प्रदेश महिला हाकी टीम ने सातवीं नेशनल सीनियर महिला हाकी चैंपियनशिप के र्क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। र्क्वाटर फाइनल मुकाबला 19 अप्रैल को खेला जाएगा। सोमवार को खेले गए मुकाबले में हिमाचल महिला टीम ने जम्मू-कश्मीर की टीम को 7-2 से पराजित किया। इससे पूर्व खेले गए मुकाबले में प्रदेश महिला टीम ने विद्रभा को 70 से हराया था। हिमाचल महिला टीम के उम्दा प्रदर्शन के चलते र्क्वाटर फाइनल मुकाबले में प्रदेश टीम से खासी उम्मादें लगाई जा रही हैं। हिमाचल हाकी के प्रशिक्षक प्रदीप कालिया ने बताया कि प्रदेश महिला हाकी टीम का र्क्वाटर फाइनल मुकाबला 19 अप्रैल को होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App