नौणी के डा.एसएस शर्मा को एमेरिट्स फेलोशिप

By: Apr 23rd, 2017 12:03 am

NEWSनौणी — डा. वाईएस परमार बागबानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी से सेवानिवृत्त डा. एसएस शर्मा को यूजीसी ने वर्ष 2017-18 के लिए एमेरिट्स फेलोशिप दी है। उन्हें यह फेलोशिप पश्चिमी हिमालय में फर्न्ज ग्रुप के सर्वेक्षण के लिए दी गई है। जानकारी के अनुसार डा. शर्मा ने एमएससी, एमफिल व पीएचडी की डिग्री  पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से प्राप्त की है। उन्होंने कई वर्षों तक हिमालय क्षेत्र में होने वाले फर्न्ज के पौधों पर शोध किया है। फर्न्ज के पौधे शहरीकरण, औद्योगिकीकरण व जलवायु परिवर्तन की वजह से लगभग विलुप्त होते जा रहे हैं, क्योंकि इन पौधों के प्राकृतिक स्थान अस्त-व्यस्त हो रहे हैं, जहां यह प्राकृति रूप में पाए जाते हैं। डा. शर्मा ने नौणी विवि में करीब तीन दशकों तक अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान उन्होंने स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों को बॉटनी, प्लांट फिजियोलॉजी, जेनेटिक्स के कोर्स पढ़ाए हैं और शोध व प्रसार कार्य किए हैं। डा. शर्मा की इस उपलब्धि पर  नौणी विवि के वीसी डा. एचसी शर्मा ने बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App