न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ प्रदर्शन

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

बनीखेत में समान वेतन की हिमायत

बनीखेत —  प्राथमिक शिक्षक संघ खंड बनीखेत ने मंगलवार को खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बनीखेत के कार्यालय के समक्ष जिला वरिष्ठ उपप्रधान स्वर्ण सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में तथा खंड अध्यक्ष रामकिशन ठाकुर महासचिव वीरेंद्र ठाकुर की उपस्थिति में सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान मुख्य रूप से पुरानी पेंशन योजना को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए और सभी ने पुरानी पेंशन योजना का पुरजोर समर्थन किया इसके अलावा छठे वेतन आयोग की सिफारिशों की विसंगतियों को दूर करके समस्त शिक्षक वर्ग को समान काम के लिए समान वेतन देने की भी पुरजोर हिमायत की गई। सांकेतिक धरने के दौरान एनपीएस की बनीखेत इकाई के अध्यक्ष मनजीत सिंह, खंड अध्यक्ष रामकिशन ठाकुर तथा जिला वरिष्ठ उपप्रधान स्वर्ण सिंह ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त किए मंच संचालन महासचिव वीरेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर रीता अरोड़ा, मनोरमा सिंह, रोहिणी शर्मा, मंजू बत्रा, राजरानी शर्मा, विनोद कुमार, वीना देवी, शीला देवी, वीना कुमारी, सरिता कुमारी, मनजीत कुमार, रवि कुमार, अनिल कुमार, राजूराम, बृजेश कुमार, संजीव कुमार, विकास कुमार, जगदीश चंद, बलबीर सिंह, राम कुमार, नरोत्तम सिंह, राजकुमार, रीना देवी के अलावा कोई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। सांकेतिक धरने के पश्चात समस्त शिक्षकों ने खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।

पुरानी पेंशन की बहाली मांगी

चंबा —  अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर न्यू पेंशन स्कीम के विरोध पर प्राथमिक शिक्षक संघ की चंबा खंड इकाई ने सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने न्यू पेंशन स्कीम को सीधे तौर पर कर्मचारी विरोधी करार देते हुए पुरानी पेंशन योजना की बहाली कर राहत प्रदान करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अगर जल्द संघ की मांग को पूरा न किया गया तो पांच अगस्त को जिला स्तर, सात सितंबर को राज्य स्तर और 7 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर पर धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। तदोपरांत खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजे। इस सांकेतिक धरने में चंबा खंड इकाई के मुलखराज, राजकुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, शिवदयाल, परसराम, पुन्नू राम, पवन, राजीव शर्मा, तिलकराज, मस्तराम व अतुल कुमार आदि ने हिस्सा लिया। उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ खंड हरदासपुरा ने भी प्रधान मनोज सिंह की अगवाई में न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में सांकेतिक धरना देकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली मांगी। खंड इकाई के कोषाध्यक्ष पुनीत निराला ने बताया कि 5 मई 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को एनपीसी से जोड़ा गया है, जोकि कर्मचारी हित में नहीं है। इस सांकेतिक धरने में खंड इकाई के कमलेश कुमार, दुर्गदयाल शर्मा, रुमाल सिंह, रविकांत, महिंद्र सिंह, सुरेश कुमार, दुनीचंद, हेमराज, हीरा सिंह, मंजू शर्मा, सुशील, हितेश, राजकुमार, उत्तम सिंह व नरेश कुमार आदि मौजूद रहे। इधर, प्राथमिक शिक्षक संघ मैहला प्रथम ने भी न्यू पेंशन स्कीम की खिलाफत करते हुए सांकेतिक धरना देकर अपना विरोध जताया। उन्होंने न्यू पेंशन नीति का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर ज्ञापन भेजे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App