पथराव-गोलियों के बीच बात नहीं

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

प्रधानमंत्री से मुलाकात में मुफ्ती ने बताया कश्मीर का हाल

NEWSनई दिल्ली— जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि कश्मीर के मौजूदा हालात को सुधारने के लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता है, लेकिन पथराव और गोलियों के माहौल में ऐसी कोई बातचीत संभव नहीं दिखाई देती। सुश्री मुफ्ती ने घाटी में आए दिन हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं और बिगड़ते सुरक्षा हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों को कश्मीर के हालात की जानकारी दे दी है। स्थिति का समाधान केवल बातचीत से ही हो सकता है, लेकिन पत्थरबाजी और गोलियों के बीच बातचीत संभव नहीं लगती। इसके लिए पहले माहौल को बातचीत के लायक बनाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ बैठक में पत्थरबाजी, सिंधु जल समझौते, हालिया चुनाव में कम मतदान प्रतिशत तथा कश्मीर में सुरक्षा हालातों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने टकराव नहीं, बल्कि सुलह की जिस नीति से कश्मीर समस्या के समाधान की बात कही थी, उसका ही अनुसरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी की तरह श्री मोदी भी बातचीत से समस्या का समाधान निकालने के पक्षधर  हैं। श्री वाजपेयी ने जहां बातचीत छोड़ी थी, फिर वहीं से बातचीत शुरू होनी चाहिए। सुश्री मुफ्ती ने पत्थरबाजी की घटनाओं पर कहा कि कश्मीर के कुछ युवा भ्रमित हो गए हैं, जबकि कुछ को विदेशी मीडिया भड़का रहा है। इन्हें सही रास्ते पर लाने की कोशिश की जाएगी। यूनीफाइड कमान की मंगलवार को होने वाली बैठक में इस पर चर्चा होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App