पुणे के सामने गंभीर चुनौती

By: Apr 26th, 2017 12:08 am

आईपीएल-10 में नाइटराइडर्स का सुपरजाएंट के साथ आज रात आठ बजे से मुकाबला

NEWSNEWSपुणे— इंडियन प्रीमियर लीग में धमाल मचा रही कोलकाता नाइटराइडर्स बुधवार यहां राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को उसके घर में हराकर अपनी लय बनाये रखने के लक्ष्य के साथ उतरेगी। दो बार की चैंपियन केकेआर ने अपने पिछले मुकाबले में जबरदस्त खेल दिखाते हुए विराट कोहली की स्टार खिलाडि़यों से सुसज्जित रॉयल चैलेंजर्स बंगूलर को 82 रन के अंतर से हराया था तो वहीं पुणे ने भी अपना पिछला मैच बड़े ही रोमांचक अंदाज में मुंबई इंडियंस को मात्र तीन रन से हराकर जीता था। उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद अब पुणे सात में से चार मैच जीतकर तालिका में चौथे पायदान पर है तो वहीं केकेआर पांच मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताबी हैट्रिक की ओर बढ़ रही कोलकाता ने बंगलूर को उसके आईपीएल इतिहास में सबसे कम 49 के स्कोर पर ढेर कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। विराट, एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों की टीम बंगलूर को उसने ईडन गार्डन मैदान पर कभी न भूलने वाली शिकस्त दी थी और इसके बाद कोलकाता के हौंसले और भी बुलंद हुए हैं। वहीं पुणे ने तालिका में शीर्ष पर चल रही दो बार की चैंपियन मुंबई को जीत की पटरी से उतार दिया है। मुंबई को उसी के मैदान पर मात्र तीन रन से हराकर कप्तान स्टीवन स्मिथ की पुणे भी अब आत्मविश्वास से भरी दिखाई दे रही है और बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से भी वह काफी संतुलित दिखाई दे रही है। पुणे ने पिछले मैच में मुंबई को 161 रन का लक्ष्य दिया था, जो उसके बेहतरीन बल्लेबाजों के लिए मुश्किल नहीं था, लेकिन बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, डेनियल क्रिस्टियन, वाशिंगटन सुंदर और इमरान ताहिर जैसे कमाल के गेंदबाजों ने आखिरी समय तक संघर्ष करते हुए टीम को करीबी जीत दिला दी। इस प्रदर्शन से खिलाडि़यों में जीत का जज्बा बड़ा है और साथ ही उसे घरेलू मैदान और अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा भी मिलेगा।

स्टोक्स-उनादकट से स्मिथ खुश

मुंबई — राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी समय तक संघर्ष के जज्बे और टीम को जीत की मंजिल तक ले जाने के लिए सराहना की है। पुणे ने मुंबई को उसके घरेलू वानखेड़े स्टेडियम मैदान पर मात्र तीन रन से हराकर लगातार छह मैचों से विजयी मेजबान टीम को पटरी से उतार दिया था। मैच के बाद उत्साहित दिख रहे स्मिथ ने कहा॑ मुझे लगता है कि हमने आखिरी में कमाल दिखा दिया। स्टोक्स ने दूसरे हाफ में कमाल कर दिया और उनादकट ने हमें मंजिल तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि ओस खराब नहीं थी, क्योंकि हमें लग रहा था कि यह बहुत परेशान करेगी, लेकिन हमने मिलकर अच्छा खेल दिखाया और विकेट पर 40 ओवर का खेल हो सका। यह पारंपरिक वानखेड़े विकेट से अलग थी। 160 के स्कोर का आसानी से पीछा किया जा सकता था, लेकिन हमने विकेट निकाले और मध्य ओवरों में दबाव को बनाये रखा। स्मिथ ने कहा कि उनादकट ने क्रीज पर कमाल की गेंदबाजी की और उनकी वाइड लेंथ की गेंदबाजी अहम साबित हुई। उनादकट और स्टोक्स ने मैच में दो-दो विकेट निकाले, वहीं मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे आईपीएल अर्द्धशतक के बावजूद टीम को करीबी हार से नहीं बचा सके। उन्होंने कहा कि इतना करीब आकर हारना दुखद था। मुझे लगा कि हमने अपनी ओर से अच्छी कोशिश की, लेकिन हम जीत के साथ मैच समाप्त नहीं कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App