प्रतिभा आगे लाने के लिए पोर्टल

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

NEWSनई दिल्ली — केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि उनका मंत्रालय एक पोर्टल तैयार कर रहा है, जिस पर ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए प्रतिभाशाली बच्चों की जानकारी दी जा सकेगी। श्री गोयल ने कहा कि सरकार प्रतिभाशाली बच्चों को बाल अवस्था से ही प्रशिक्षण देकर खेलों में आगे लाने की एक महत्त्वाकांक्षी योजना पर गंभीरता से काम कर रही है। श्री गोयल ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि स्पोट्र््स मिन्सिटरी टैलेंट सर्च पोर्टल बनाया जा रहा है। इस पर आठ साल के बच्चे की खेल प्रतिभा से जुड़ी वीडियों को अपलोड करना होगा। मंत्रालय एक हजार बच्चों का चयन करेगा और अगले आठ साल तक उन्हें पांच लाख रुपए प्रशिक्षण के तौर पर दिए जाएंगे, जिससे कि होनहार बच्चों को ओलंपिक, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए बचपन से ही तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि पोर्टल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकृति और समय का इंतजार हैं।  उन्होंने कहा कि हमारे देश में केवल क्रिकेट को खेल के रूप में जाना जाता है लेकिन अब अन्य खेलों की तरफ भी रूचि बढने लगी है। फुटबाल और कबड्डी लीग जैसे प्रतियोगिताओं से इन खेलों के प्रति भी रुझान बढ़ने लगा है। बैडमिंटन में भी हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। सरकार इन खेलों के विस्तार और विकास के लिए विशेष जोर दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App