प्रतिभा की याचिका पर सीबीआई को नोटिस

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

NEWSशिमला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी हुआ है। इस मामले की आगामी सुनवाई पहली मई को निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनके परिजनों पर लगे कथित आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के मामले में प्रतिभा सिंह द्वारा इस याचिका में कहा गया है कि सीबीआई ने नियमों के अंतर्गत चार्जशीट फाइल नहीं की है। सीबीआई द्वारा गत सप्ताह मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की गई थी। सीबीआई का दावा था कि मुख्यमंत्री के पास आय से अधिक 10 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति पाई गई है। यह रकम उनकी निर्धारित आय से 192 फीसदी ज्यादा है। सीबीआई का कहना है कि केंद्र में मंत्री रहते हुए वीरभद्र सिंह ने यह संपत्ति अर्जित की थी। बहरहाल, इस मामले में अब सुनवाई की जा रही है। इससे पूर्व ईडी ने भी इसी मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से करीब दस घंटे तक दिल्ली में पूछताछ की थी। इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी गहमागहमी का दौर है। बहरहाल, अब जिस तरह से प्रतिभा सिंह की याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी हुआ है, उससे इस मामले में क्या नया मोड़ आएगा, यह तो अदालत की आगामी सुनवाई पर ही निर्धारित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App