प्रदेश से किए वादे को निभाएं पीएम मोदी

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

शिमला— प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 अप्रैल के शिमला दौरे का स्वागत करते हुए गेंद उनके पाले में डाल दी है। कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नरेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार शिमला आ रहे हैं। देवभूमि हिमाचल और पहाड़ों की रानी शिमला में कांग्रेस पार्टी उनका स्वागत करती है, लेकिन इसके साथ ही उनसे ये भी आशा रखती है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के समय हार्टिकल्चर, टूरिज्म और रेलवे विस्तार को लेकर उन्होंने जो वादे प्रदेश की जनता से किए थे। उन्हें भी पूरा करें। नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय प्रदेश की जनता से अपना नाता यह कहकर जोड़ा था कि वे हिमाचल भाजपा के प्रभारी रहे हैं। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को भलीभांति जानते हैं। इसलिए प्रदेश के उत्थान में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्री चौहान ने कहा कि लोगों ने मोदी पर विश्वास करते हुए उन्हें पूरा समर्थन दिया व चारों लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डाल दीं। मगर, अब जनता ठगा महसूस कर रही है, क्योंकि केंद्र सरकार के तीन साल बीतने के बाद भी न तो बागबानों को राहत मिली, न ही टूरिज्म के क्षेत्र में कोई बड़ी सौगात दी गई, न ही पहाड़ में रेलवे को विस्तार के पंख लगे। सेब उत्पादकों को बाहर से आने वाले सेब पर आयात ड्यूटी बढ़ाकर राहत देने का वादा अभी तक प्रधानमंत्री ने पूरा नहीं किया है। पर्यटन क्षेत्र में कोई बड़ी योजना हिमाचल को नहीं मिली। बद्दी तक रेलवे विस्तार, बिलासपुर-भानुपल्ली रेलवे लाइन, अंब से नादौन-सुजानपुर रेलवे लाइन का सर्वेक्षण कार्य आदि पूर्व यूपीए सरकार के प्रोजेक्ट को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। नरेश चौहान का कहना है कि शिमला विश्व प्रसिद्घ पर्यटन स्थल है, केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धर्मशाला का चयन किया है, लेकिन यहां के लोगों की मांग है कि शिमला को भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल किया जाए, ताकि इसकी खूबसूरती को चार चांद लग सकें। प्रधानमंत्री के शिमला दौरे को हिमाचल के लिए तभी सार्थक माना जाएगा, अगर वे अपने वादों को पूरा करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App