बच्चे पर कार्टून के नकारात्मक प्रभाव

By: Apr 2nd, 2017 12:05 am

कार्टून देखने का अपना मजा और लाभ है परंतु बच्चों को लुभाने वाला यह कार्टून जब एक नशा बन जाता है तब बात अलग होती है। क्या आप जानते हैं कि कार्टून किस तरह बच्चों को प्रभावित करते हैं। अधिक जानने के लिए पढ़ें। कार्टून आजकल के बच्चों के दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बनते जा रहे हैं।  अनेक अध्ययनों से पता चला है कि कार्टून देखने की आदत से बच्चों की काल्पनिक शक्ति पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। वे वास्तविक विश्व और वास्तविक जीवन से दूर होते जाते हैं। सोफे पर बैठकर कार्टून देखने से अच्छा है कि बाहर जाकर खेला जाए जिससे कुछ फायदा हो। यहां हम चर्चा करेंगे कि  कार्टून किस प्रकार बच्चों पर प्रभाव डालते हैं।  भाषा का खराब विकास अधिकतर कार्टूंन उचित शब्दों का उपयोग नहीं करते। इसके कारण आपका बच्चा भी उनका अनुकरण करता है। बात करने के बजाय वे अपने पसंदीदा कार्टून की तरह आवाज निकालना पसंद करते हैं। इस प्रकार कार्टून बच्चों को प्रभावित करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App