बल्लभगढ़ का नाम बलरामगढ़

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की घोषणा 

बल्लभगढ़ —  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बल्लभगढ़ का नाम बदलकर बलरामगढ़ करने समेत एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा तथा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को अनेक विकास योजनाओं की घोषणाएं कीं। खट्टर ने यहां अनाज मंडी में एक जनसभा को कहा कि उपस्थित लोगों के हाथ खड़े करा कर बल्लबगढ़ का नाम बदलने की सहमति ली और मौके पर इसका नाम बलरामगढ़ करने का ऐलान किया। इस मौके पर एनआईटी फरीदाबाद विधानसभा तथा बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों की मांगों की चर्चा करते हुए उन्होंने फरीदाबाद में पेयजलापूर्ति के खराब पड़े 100 ट््यूबवैलों को पुनः चालू करने के लिए दस करोड़ रुपए देने की घोषणा की। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मांग पर उन्होंने फरीदाबाद जिले के तहत बदरपुर बार्डर से शुरू होने वाले बाईपास के पुननिर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य की अढ़ाई करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं और उन पर अविश्वास जताकर विपक्ष ने उस अढ़ाई करोड़ जनता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुलदीप शर्मा को यदि जाना है, तो वे अपनी नेता सोनिया गांधी के पास जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App