बस स्टैंड की सीढि़यों पर अवैध खोखा

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

धर्मशाला  —  कोतवाली बाजार व बस स्टैंड को जोड़ने वाली सीढ़ीयों पर एक व्यक्ति ने अवैध रूप से खोखे का निर्माण कर दिया है। अवैध रूप से किए जा रहे खोखे के निर्माण को रुकवाने के लिए तीन बार नगर निगम द्वारा नोटिस भी जारी किया गया। बावजूद इसके व्यक्ति ने निगम के नोटिस को ठेंगा दिखाते हुए लोहे के एंगल पर फट्टे डालकर खोखे का निर्माण किया है। इतना ही नहीं, इस खोखे के निर्माण के लिए व्यक्ति ने सीढ़ीयों के साथ लगती रेलिंग को भी नुकसान पहुंचाया है। अपने खोेखे को पक्का करते हुए व्यक्ति ने इस पर टीन डाल कर तिरपाल द्वारा चारों तरफ से ढंक दिया है।  करीब एक साल पहले इस स्थान पर व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया था। इस दौरान मामला सामने आने के बाद निगम प्रशासन हरकत में आया था अवैध खोखे के निर्माण को रुकवा दिया था। इसके बाद दोबारा व्यक्ति द्वारा इस स्थान पर अवैध रूप से खोखे का निर्माण किए जाने के प्रयास किया, तो निगम प्रशासन ने व्यक्ति को फिर से नोटिस जारी किया। इस मामले में पार्षद तेजिंद्र कौर ने बताया कि उन्होंने रविवार को मौके पर काम बंद करवाने को कहा था, लेकिन अवैध कब्जाधारी ने एक नहीं सुनी। उधर, नगर निगम धर्मशाला के जेई बलबीर चड्डा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। मौके पर जाकर स्थिति को जांचा जाएगा।

कॉमर्स टीचर नहीं

परागपुर – भले ही प्रदेश शिक्षा विभाग हिमाचल के प्रत्येक सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई मुहैया करवाने के खूब बड़े-बड़े दावे करता हो, लेकिन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली में उक्त तमाम दावों की हवा निकल चुकी है। अढ़ाई साल से स्कूल में कॉमर्स विषय का टीचर तैनात नहीं किया है, जिससे लड़कियों के भविष्य पर तलवार लटकती नजर आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App