बाजार तक पहुंचते भाव खा रही सब्जियां

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

सोलन   —  सब्जी मंडी से बाहर निकलते ही अधिकतर सब्जियों व फलों के रेट में दो से तीन गुना का इजाफा हो जाता है। सब्जियों के इस धंधे अकसर किसान अपने आपको ठगा सा महसूस करते हैं, लेकिन बिचौलिये व आढ़ती अच्छी कमाई कर रहे हैं। महंगाई की आग में घी डालने का काम सब्जी विक्रेता कर देते हैं। यही वजह है कि अधिकतर सब्जियों के रेट मंडी की अपेक्षा कहीं अधिक होते हैं। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा सब्जियों व फलों के रेट में पर 25 प्रतिशत तक मार्जन तय किया हुआ है। यह मार्जन सभी खर्चे के अलावा होता है। इस प्रकार खर्चे मिलाकर सब्जियों व फलों के रेट में अधिकतम 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हैरानी की बात है कि कई सब्जियां व फल बाजार में 100 से 200 प्रतिशत तक के मार्जन पर बिक रहे हैं। सोमवार को टमाटर का औसतन रेट सब्जी मंडी सोलन में नौ रुपए प्रतिकिलो था, जबकि बाजार में टमाटर तीस रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है। इसी प्रकार  शिमला मिर्च का औसतन रेट मंडी में 13.50 रुपए प्रतिकिलो हैं, जबकि बाजार में शिमला मिर्च 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। फ्रासबीन का रेट 26.40 रुपए प्रतिकिलो थी, जबकि बाजार में 40 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रही है। बंदगोभी मंडी में छह रुपए प्रतिकिलो, जबकि बाजार में बीस रुपए किलो बिक रही हैं। फूलगोभी मंडी में 8.50 व बाजार में बीस रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रही है। मटर का रेट मंडी में 37.50 रुपए प्रतिकिलो हैं, जबकि बाजार में 60 रुपए प्रतिकिलो है।  बैंगन मंडी में 11 रुपए प्रतिकिलो है, जबकि बाजार में 30 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है। करेला मंडी में 21 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा हैं, जबकि बाजार में 40 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है। कद्दू मंडी में सात रूपए प्रतिकिलो तथा बाजार में 15 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है। भिंडी मंडी में 23.50 रुपए प्रतिकिलो तथा बाजार में 40 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रही है। घिया मंडी में 3.50 रुपए प्रतिकिलो तथा बाजार में बीस रुपए प्रतिकिलो तथा आलू मंडी में 4.50 रुपए प्रतिकिलो तथा बाजार में दस रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है। अंगूर का रेट  मंडी  में 55 रुपए प्रतिकिलो तथा बाजार में 80 रुपए प्रतिकिलो है। अनार मंडी में 85 रुपए तथा बाजार में 120 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है। सेब मंडी में 130 रुपए प्रतिकिलो तथा बाजार में 200 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रहा है। केला मंडी में 30 रुपए प्रति दर्जन तथा बाजार में 60 रुपए प्रतिदर्जन बिक रहा है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक यादवेंद्र पाल का कहना है कि 25 प्रतिशत के मार्जन पर फल व सब्जियों को बेचा जा सकता है। यदि इससे अधिक के मार्जन पर सब्जियां बिक रही हैं तो कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App