बाहरवीं में छाई गलानाघाट की दीक्षिता

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

सराहां —  आजकल सरकारी या कोई गैर सरकारी कर्मचारी अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाने की वजाय निजी स्कूलों में मोटी फीस देकर पढ़ाना पसंद करते हैं। अगर मन में सच्ची लग्न हो और जीवन में आगे बढ़ने का जज्बा हो तो व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में सफलता हासिल कर ही लेता है। ऐसा ही कुछ पच्छाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलानाघाट में पढ़ने वाली दीक्षिता शर्मा ने प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा जमा दो की वार्षिक परीक्षा के परिणाम में कला संकाय में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करके दुनिया को दिखा दिया कि प्रतिभा किसी भी चीज की मोहताज नहीं होती। गौरतलब है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलानाघाट पच्छाद के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है, जहां शहरी इलाके की वनीस्पत मूलभूत सुविधाएं न के बराबर हैं। ऐसी ही परिस्थितियों में परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक लेकर दीक्षिता शर्मा ने अपना लोहा मनवाया। दीक्षिता की माता करुणा शर्मा इसी विद्यालय में अंग्रेजी विषय की प्रवक्ता है, जबकि उनके पिता राजकुमार शर्मा भी इसी विद्यालय में टीजीटी नॉन मेडिकल के पद पर हैं। प्रेस को जानकारी देते हुए दीक्षिता की माता करुणा शर्मा ने बताया कि उन्होंने प्रथम कक्षा से लेकर अब तक अपनी बेटी को सरकारी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में ही पढ़ाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढने-लिखने में काफी रूचि लिया करती थी तथा वाद-विवाद, गायन, नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विशेष रूचि रखती थी। बचपन से ही दीक्षिता में नेतृत्व करने क्षमता है। वहीं दीक्षिता को इस बात का मलाल रहा है कि विद्यालय में विज्ञान संकाय न होने पर उसे कला संकाय में शिक्षा ग्रहण करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने कला संकाय में गणित विषय भी रखा और आगे भी गणित को मुख्य विषय रखकर पढ़ाई जारी रखेगी। उनकी माता की मानें तो उनका लक्ष्य अपनी बेटी को अच्छा नागरिक बनाने का है। वैसे दीक्षिता का सपना आईएएस अधिकारी बनना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App