बीटन में मेन पाइप टूटी, ग्रामीण प्यासे

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

दुलैहड़ —  हरोली विस क्षेत्र के तहत बीटन गांव में पेयजल की मेन पाइप विभिन्न स्थानों से टूट जाने से पेयजल संकट गहरा गया है। जगह-जगह से पाइप टूट जाने के चलते लोगों के नलों में मटमैला पानी भी आ रहा है। लोगों को मजबूरी में गंदला पानी पीने को विवश होना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी पवन बीटन ने कहा कि पिछले 15 दिनों से पाइप टूटी हुई है। इस बारे कई बार आईपीएच कार्यालय में अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन आज दिन तक समस्या हल नहीं हो पाई है। अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आईपीएच कार्यालय टाहलीवाल के समक्ष मटका फोड़ प्रदर्शन किया जाएगा। गांववासी राज कुमार, बिंदु, राम किशन, मनसा राम, शिव दयाल, रीना, सोनू, आशा आदि ने कहा कि पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से गांव में पेयजल समस्या पनपी हुई है। आईपीएच विभाग की मेन सप्लाई की पाइप विभिन्न स्थानों पर से टूट चुकी है। इस संबंध में आईपीएच विभाग से एसडीओ होशियार सिंह ने बताया कि इंडस्ट्री विभाग द्वारा यहां पर कार्य कर रहे हैं, जिस वजह से पानी की लाइनें टूटी हैं। इंडस्ट्री विभाग से बात की गई है, समस्या का हल कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App