बुघाणी को संग्रहालय की सौगात

By: Apr 26th, 2017 12:01 am

देहरादून — स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 98वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव बुघाणी में उनकी स्मृति में बने संग्रहालय का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यटन, उद्योग, आयुष, सुगंधित जड़ी बूटी, खनन समेत कई अनेक क्षेत्रों में राज्य को अपने संसाधन बढ़ाने होंगे। उन्होंने कहा कि सोमवार को नीति आयोग की बैठक में उन्होंने जल संसाधन पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आज राज्य को नियोजित पारदर्शी और संतुलित विकास दर की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राज्य में एनजीटी की वजह से कई सड़कों का निर्माण कार्य  रुक गया है। संग्रहालय शुभारंभ अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, उत्तर प्रदेश की बाल विकास एवं शिशु कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, वन एवं वन्य जीव जंतु पर्यावरण मंत्री डा. हरक सिंह रावत, पर्यटन धर्मस्व एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षा सहकारिता एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार धन सिंह रावत ने भी जनता को हिमपुत्र स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा के बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर विजय बहुगुणा के ज्येष्ठ पुत्र साकेत बहुगुणा एवं सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, शेखर बहुगुणा, विपिन मैठाणी, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, लखपत सिंह भंडारी, राकेश डोभाल, मुकेश रावत समेत जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी चंद्रशेखर भट्ट, एसएसपी मुख्तार मोहसिन, एएसपी मंजूनाथ टीसी, उप जिलाधिकारी श्रीनगर मायादत्त जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनसिंह तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जनता उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App