बेघर होंगे 13 हजार परिवार

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

राखीगढ़ी को विश्व हेरिटेज विलेज बनाने को संबंधित विभागों ने की सिफारिश

हिसार —  विश्व हेरिटेज विलेज के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध हरियाणा के हिसार जिले के हड़प्पा कालीन राखीगढ़ी गांव को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए संबंधित विभागों ने वहां के लगभग 13 हजार 500 निवासियों को स्थानांतरित करने की सिफारिश की है, जबकि ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए सिफारिश को बेतुका करार दिया है। लगभग 5500 वर्ष पुरानी हड़प्पाकालीन सभ्यता के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने और विश्व के अत्यंत महत्त्वपूर्ण पुरातत्व स्थल को पर्यटन केंद्र बनाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने राखीगढ़ी के निवासियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया है। अब राज्य सरकार ने इस पर जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। राज्य के पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव सुमिता मिश्रा ने हिसार जिला प्रशासन से इस संबंध में रिपोर्ट मांगे जाने की पुष्टि की है। इस बीच राखीगढ़ी गांव की दोनों पंचायतों राखी खास और राखी शाहपुर ने पुरातत्व विभाग के प्रस्ताव के दृष्टिगत मौखिक रूप से इस मुद्दे पर जनमत तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है।   राखी शाहपुर के सरपंच राजबीर श्योराण का कहना है कि सरकार को बातचीत के माध्यम से निर्णय लेना चाहिए तथा इसके लिए उचित मुआवजा, बेहतर पुनर्वास योजना, रोजगार एवं ऐतिहासिक स्थल का एक स्थायी हिस्सा बने रहने की संभावनाओं पर विचार होना चाहिए। राखी शाहपुर गांववासियों का कहना है कि उनका गांव पूरी तरह से वैध है और लोग अपने घरों और जमीन के मालिक हैं। ऐसे में सरकार लोगों से जबरन जमीन खाली नहीं करा सकती है। पूरे गांव में केवल 30-40 मकान ऐसे हैं, जो 1998 में जारी अधिसूचना के बाद बने हैं। केवल इन मकानों को अवैध कहा जा सकता है तथा इन्हें हटाए जाने पर ग्रामीणों को कोई ऐतराज नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App