बैजनाथ में बिफरे परिवहन पेंशनर

By: Apr 21st, 2017 12:05 am

बैजनाथ —  हिमाचल परिवहन से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। बैजनाथ में आयोजित बैठक में जोगिंद्रनगर, मंडी, मडौल, पालमपुर एवं आसपास क्षेत्रों से आए करीब एक सौ कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की व परिवहन मंत्री व प्रदेश सरकार को चेताया कि 30 अप्रैल तक उनके देय भत्तों का भुगतान नहीं हुआ और हर माह देय पेंशन की सही नीति नहीं बनी, तो सेवानिवृत्त कर्मी परिवहन मंत्री प्रदेश सरकार का हर जगह आंदोलन कर पुतला फूंकेंगे। यही नहीं आने वाले चुनावों में सेवानिवृत्त कर्मी अपनी क्या रणनीति बनाएंगे इस बारे शीघ्र ही मंडी में होने वाली बैठक में निर्णय लेंगे। इस मौके पर संघ के प्रधान राम प्रसाद शर्मा, महासचिव त्रिलोक नाथ, प्रताप कपूर, सतीश सूद, विधि सिंह, रवि डोगरा, विजय कुमार, पृथी सिंह, मंडी के प्रधान बृज लाल, सचिव केशव दत्त ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों का सरकार रो-रो कर तीन-चार माह बाद पेंशन दे रही है। इस बारे हर बार पेंशनरों को आवाज उठानी पड़ रही है। अभी भी पिछले दो माह से पेंशन नहीं मिल रही है। 44 महीनों का डीए एरियर नहीं मिला। मार्च 2015 से चिकित्सा बिलों का भुगतान नहीं हुआ। सेवानिवृत्त कर्मियों का कहना है कि हर बार हमें परिवहन प्रबंधन, परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री से सिवाय आश्वासनों से कुछ नहीं मिल रहा है। उनका कहना है कि अगर 30 अप्रैल तक हमारे लिए सभी देय भत्तों का भुगतान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरना पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App