भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना 28 को

By: Apr 26th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा उपमंडल के तहत गिरिपार क्षेत्र के बड़े गांव दुगाना में बुधवार से धार्मिक आयोजन शुरू हो रहा है। हाल ही में निर्मित भव्य परशुराम भगवान के मंदिर में ग्रामीणों द्वारा परशुराम गायत्री और ब्रह्म गायत्री के पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बुधवार को सुबह कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो जाएगा। मंदिर समिति के पदाधिकारी संतराम पुंडीर, गुलाब भंडारी, मुंशी राम पुंडीर, प्रताप पुंडीर आदि ने बताया कि हाल ही में गांव में भगवान परशुराम का भव्य मंदिर का निर्माण पूरा हुआ है। अब इस मंदिर में भगवान परशुराम की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल बुधवार को कलश यात्रा के साथ मंदिर में हो रहे इस धार्मिक आयोजन का आगाज होगा। इस दौरान श्रीश्री 1008 ब्रह्मचारी पूर्णानंद जी महाराज के सानिध्य में यहां पर परशुराम और ब्रह्म गायत्री पाठ का आयोजन किया जाएगा। 28 अप्रैल को दोपहर एक बजकर 39 मिनट पर परशुराम भगवान की जयंती के सुअवसर पर मंदिर में भगवान परशुराम की मूर्ति की विधिवत स्थापना की जाएगी। दो मई को पूर्णाहुति के साथ आयोजन का विधिवत समापन होगा और उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास के गांवों के सभी भक्तों को बुलाया गया है। गौर हो कि गांव में भगवान परशुराम के भव्य व विशाल मंदिर का निर्माण किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App